विज्ञापन

"10 साल से धोनी से बात नहीं करता.." हरभजन सिंह के बयान ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

Harbhajan Singh vs MS Dhoni: भज्जी के इस बयान ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. बता दें कि भज्जी इस समय कमेंट्री करते हैं. हरभजन ने भारत के लिए 236 वनडे और 25T20I खेले हैं, जिसमें उनके नाम 269 और 25 विकेट शामिल हैं. 

"10 साल से धोनी से बात नहीं करता.." हरभजन सिंह के बयान ने फैन्स के बीच मचाई खलबली
Harbhajan Singh vs MS Dhoni:

Harbhajan Singh on MS Dhoni : भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh react on MS Dhoni) ने एक बड़ा बयान दे दिया है. भज्जी ने धोनी (Dhoni) को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो अब फैन्स के बीच सुर्खियां बन गई है. बता दें कि हरभजन ने एमएस धोनी की कप्तानी में खेला है, जिसमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलना शामिल रहा है. लेकिन भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर का कहना है कि वह अब धोनी से बात नहीं करते हैं. भज्जी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस बारे में बात कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हरभजन ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा, "नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता..मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है..अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वह मुझे बता सकते हैं.  लेकिन अगर उन्हें कुछ कहना होता तो वो अबतक तक मुझे बता दिए होते" . 

भज्जी ने धोनी को लेकर कहा "जब मैं सीएसके में खेलता था, तब हम बात करते थे, लेकिन इसके अलावा, हमने बात नहीं की.. 10 साल से अधिक हो गए हैं. मेरे पास कोई कारण नहीं है. शायद उसके पास हो.. मुझे नहीं पता कि क्या कारण हैं..जब हम सीएसके में आईपीएल में खेल रहे थे, तब हम बात करते थे, और वह भी मैदान तक ही सीमित थी. उसके बाद, वह मेरे कमरे में नहीं आए, न ही मैं उनके कमरे में गया.."

हरभजन ने यह भी संकेत दिया कि उन्होंने धोनी से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.. इसलिए उन्होंने फिर से ऐसा करने से परहेज करने का फैसला किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

भज्जी के इस बयान ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. बता दें कि भज्जी इस समय कमेंट्री करते हैं. हरभजन ने भारत के लिए 236 वनडे और 25T20I खेले हैं, जिसमें उनके नाम 269 और 25 विकेट शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com