विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

हरारे T-20 : हार का हिसाब चुकाना चाहेगी टीम इंडिया, कप्तान के लिए चिंता गेंदबाजी भी है

हरारे T-20 : हार का हिसाब चुकाना चाहेगी टीम इंडिया, कप्तान के लिए चिंता गेंदबाजी भी है
एमएस धोनी (फाइल फोटो)
हरारे: भारत और जिम्बाब्वे की टीम तीन मैचों की प्रयाग कप टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर एक दूसरे के सामने होंगी। जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीतकर इस सीरीज को रोचक बना दिया है। टीम इंडिया शनिवार को उलटफेर का शिकार हुई थी अब उसका लक्ष्य बचे दो मैच ठीक उसी तरह से जीतने का होगा, जिस तरह उसने एकदिवसीय सीरीज के मैच जीते थे।

वहीं, पहले टी-20 में सभी को हैरान करने वाली जिम्बाब्वे की टीम चाहेगी कि वह अगले मैच में भी इस प्रदर्शन को दोहराए और मैच अपने नाम करते हुए श्रृंखला जीत कर इतिहास कायम करे। भारतीय कप्तान के लिए युवा टीम को संभालना इस दौरे पर किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले मैच में टीम में पांच नए खिलाड़ियों को आजमाया गया था। अनुभव की कमी भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में देखने को मिली थी।

कप्तान के लिए चिंता गेंदबाजी भी है
धोनी को कोशिश होगी कि टीम के बल्लेबाज पिछले मैच की गलतियों को न दोहराएं। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी धोनी के अलावा अंबाती रायडू पर भी होगी। कप्तान के लिए चिंता गेंदबाजी में भी है। जसप्रीत बुमराह, यजुवेन्द्र चहल और अक्षर पटेल ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उनादकत और धवन का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है। पहले मैच में जीत के बाद मेजबानों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन कप्तान ग्रेम क्रेमर जानते हैं कि भारतीय टीम को दोबारा हराने के लिए उन्हें पहले मैच से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भारतीय टीम घायल शेर की तरह हो गई है जो वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी।

एल्टन चिगुम्बुरा पर होंगी सभी की निगाहें
पहले मैच में टीम को 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने वाले एल्टन चिगुम्बुरा पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी। उन्होंने अंत में 26 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान किया था जिसे बाद में टीम के गेंदबाज बचाने में कामयाब रहे। उनके अलाव चामु चिबाबा, हेमिल्टन मासाकाड्जा और सिकंदर रजा बट के कंधों पर भी स्कोर बोर्ड को चलाने की जिम्मेदारी होगी। टीम के कप्तान क्रेमर चाहेंगे कि गेंदबाज पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी लगातार विकेट लेते रहें।

टीमें (संभावित) :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, ऋषि धवन, फैज फजल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, मंदीप सिंह, करुण नायर, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकत और जयंत यादव।

जिम्बाब्वे : ग्रीम केमर (कप्तान), सिकंदर रजा बट, ब्रियान चारी, टेंडाई चाटारा, चामुनओरवा चिबाबा, एल्टन चिगम्बुरा, नेविले माडजिवा, टिमयसेन मारुमा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, पीटर जोसेफ मूर, तपिवा मुफुद्जा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमोंड मुतुम्बामी, तौरइ मुजराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, डोनाल्ड टिरिपानो और मैक्लम वालेर।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरारे, टी20, टीम इंडिया, जिम्बाब्वे, Harare, T20, Team India, Zimbabwe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com