विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

हफीज को उम्मीद, दूसरे मैच में भी जीतेगा पाक

अहमदाबाद: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से उनकी टीम ने पहले टी-20 मैच में वापसी की उसे देखते हुए उन्हें कोई संदेह नहीं कि वह कल होने वाले दूसरे मैच में जीत दर्ज करके शृंखला जीतने में सफल रहेगी। पाकिस्तान ने बेंगलुरु में खेला गया पहला टी-20 मैच पांच विकेट से जीता था।

हफीज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने जिस तरह से पिछला मैच खेला उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। जिस तरह से पूरी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वापसी की, वह हमारे लिए मनोबल बढ़ाने वाला रहा और हम कल भी उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास शृंखला जीतने का मौका है। हम सब इसके लिए तैयार है। केवल कल के मैच के लिए नहीं बल्कि पूरी शृंखला के प्रति हम सकारात्मक हैं। हम टीम के तौर पर एकजुट हैं और हम इस शृंखला में अच्छा खेलना चाहते हैं।’’

हफीज ने कहा कि गेंदबाजी उनकी मजबूती है क्योंकि उसमें काफी विविधता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को श्रेय दूंगा। उनका (भारत) स्कोर बिना किसी नुकसान के 70 रन था और इसके बाद हमने वापसी की। गेंदबाजी हमेशा हमारा मजबूत पक्ष रहा है और यहां तक कि पिछले मैच में भी खराब शुरुआत के बाद हमने शानदार वापसी की। कप्तान होने के नाते मैं इससे बहुत खुश हूं।’’

युवा तेज गेंदबाज इरफान के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह बेजोड़ खिलाड़ी है। हाल में हमने घरेलू टूर्नामेंट खेला जहां हमने उसका प्रदर्शन देखा और हमारे लिए वह सरप्राइज पैकेज है। वह जिस तरह से अतिरिक्त उछाल हासिल करता है उससे उसको खेलना मुश्किल होता है।’’

शाहिद अफरीदी से पारी का आगाज नहीं करवाने के बारे में हफीज ने कहा, ‘‘अफरीदी जब कप्तान थे तब उन्होंने खुद को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया था। हमारा मानना है कि हमारे पास काफी कौशल है और नए खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए हमने युवा खिलाड़ियों (नासिर जमशेद और अहमद शहजाद) से पारी का आगाज करवाया।’’

हफीज ने दबाव के बारे में कहा, ‘‘दबाव हमेशा दोनों टीमों पर रहता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा दबाव रहता है। मैं उनके (भारत) बारे में नहीं जानता लेकिन हम मैचों को हल्के से ले रहे हैं और इनमें जीत की कोशिश करेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान, मोहम्मद हफीज, Mohammad Hafiz, India, Pakistan Series, India Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com