विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

एक एशेज और चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का संन्यास

एक एशेज और चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का संन्यास
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर खेले रहे हैं। उनके अलावा ये ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस रोजर्स का भी आखिरी मैच है।

इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हैडिन भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हैडिन ने इस सीरीज के दौरान केवल एक ही टेस्ट में हिस्सा लिया है। कप्तान माइकल क्लार्क ने ब्रैड हैडिन के संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।

38 साल के हैडिन अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 66 टेस्ट मैच और 126 वनडे मैच खेल चुके हैं। 66 टेस्ट मैचों में हैडिन ने 3266 रन बनाए हैं और इन टेस्ट मैचों में उन्होंने विकेट के पीछे 262 कैच लपके हैं और 8 स्टंपिंग किए हैं। हैडिन ने इस दौरान चार टेस्ट शतक भी बनाए हैं।

अगर एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के दौरान हैडिन अपने संन्यास की घोषणा करते हैं तो इस सीरीज के साथ कुल चार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का टेस्ट सफर थम जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रायन हैरिस ने भी इस सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वे इस दौरे की टीम में चुने गए थे, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, माइकल क्लार्क, एशेज, क्रिस रोजर्स, Australia, Michael Clarke, Ashes