विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

T20 वर्ल्ड कप 2021 में कोहली के खिलाफ अफरीदी ने बनाई थी खास रणनीति, खुद किया खुलासा

शाहीन अफरीदी ने आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 में कोहली को आउट करने का तरीका बताया

T20 वर्ल्ड कप 2021 में कोहली के खिलाफ अफरीदी ने बनाई थी खास रणनीति, खुद किया खुलासा
पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी
इस्लामाबाद:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) को शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी याद रखना चाहेगा. दरअसल बीते सीजन के लिए भारतीय टीम को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो भारतीय टीम की स्थिति कुछ और ही थी. टीम को सबसे पहले चिर-प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके पश्चात् न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी T20 वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला जारी रहा. कीवी टीम ने भारतीय टीम को 33 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मात दी. हालांकि भारतीय टीम ने आगे के मुकाबलों में लगातार तीन विजयश्री हासिल की, लेकिन तब तक बहुत लेट हो चूका था. नतीजन टीम को 'सुपर 12' के मुकाबलों से भी बाहर होना पड़ा.

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मिली 10 विकेट की यह शर्मनाक हार अब भी सालती है. वहीं पड़ोसी देश के खिलाड़ी इस जीत का आए दिन गुणगान करते रहते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक बार फिर इस मुकाबले को लेकर बात की है. 

कोहली के फॉर्म को लेकर अजीत अगरकर ने ऐसा कहकर सभी को चौंकाया, कही ऐसी बात...

दरअसल पाक प्रेसर ने भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी जोड़ी (रोहित शर्मा और केएल राहुल) को सस्ते में लपेटते हुए किंग कोहली (Virat Kohli) को भी अपना शिकार बनाया था. अफरीदी ने एक खास इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया है कि मैं जिस छोर से गेंदबाजी कर रहा था, वहां से सीमारेखा करीब 60-65 मीटर दूर था. पाक तेज गेंदबाज ने कहा अगर में उन्हें तेज गति से गेंदबाजी करता तो वह मेरी गेंद पर फ्लिक कर बड़ा शॉट लगा सकते थे. इसलिए मैंने गेंदबाजी के दौरान काफी तरीके गेंदे डालीं. यह भी किया.

शाहीन अफरीदी का कहना है वह कोहली को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं. अफरीदी के अनुसार विराट कोहली मौजूदा समय के खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. इसके अलावा उन्होंने कोहली को भारतीय टीम का रीढ़ करार दिया है. 

PSL 2022: रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बेहतरीन 'हेलीकॉप्टर' शॉट से सबको बनाया दीवाना, देखें Video

पाक क्रिकेटर ने बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल उनके मेन बल्लेबाज हैं. वहीं विराट कोहली उनके बल्लेबाज क्रम के रीढ़ हैं. मुकाबले के दौरान अगर आप कोहली का विकेट चटका लेते हैं तो आप टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकते हैं. 

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com