
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हालांकि इंडिया सीमेंट्स ने यह माना है कि गुरुनाथ टीम प्रबंधन के एक सदस्य भर हैं। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक हैं जबकि मय्यप्पन उनका दामाद है।
इंडिया सीमेंट्स के कार्यकारी अध्यक्ष टीएस रघुपति ने एक बयान में कहा, ‘मय्यप्पन आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक, सीईओ या टीम प्रिंसिपल नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘गुरुनाथ सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स की प्रबंधन टीम के सदस्यों में से एक है।’ कंपनी ने कहा कि वह आईपीएल प्रकरण में बीसीसीआई और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के पूरे सहयोग का आश्वासन देते हैं।
चेन्नई स्थित कंपनी ने कहा कि उनकी शून्य सहिष्णुता की नीति है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने 23 मई को मुंबई में कहा था कि दिवंगत अभिनेता और पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह पांच-छह साल पहले क्रिकेटरों के लिए दी गई पार्टी में मय्यप्पन से मिला और तब से उनके संपर्क में है।
इस अभिनेता ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने मय्यप्पन को काफी फोन किए जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे तलब किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुरुनाथ मय्यप्पन, स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल में सट्टा, बीसीसीआई प्रमुख, एन श्रीनिवासन, विंदू दारा सिंह, Gurunath Meiyappan, Spot-Fixing In IPL, BCCI Chief, N Srinivasan, Vindoo Dara Singh