विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

गल्फ जायंट्स ने नेट और जिम सेशन से रखा खुद को दूर, खिलाड़ियों ने साथ समय गुजार किया खुद को तरोताजा

ILT20: मनोरंजक बोटिंग में क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, शिमरोन हेटमायर, संचित शर्मा और अयान खान सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

गल्फ जायंट्स ने नेट और जिम सेशन से रखा खुद को दूर, खिलाड़ियों ने साथ समय गुजार किया खुद को तरोताजा
Gulf Giants के खिलाड़ियों ने साथ-साथ समय गुजारा
नई दिल्ली:

डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 (ILT20) के सीज़न 1 के मौजूदा चैंपियन अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के मालिकाना हक वाली गल्फ जायंट्स इस साल टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. गल्फ जायंट्स ने एंडी फ्लॉवर की कोचिंग और जेम्स विंस की कप्तानी में शाराज वॉरियर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. बता दें कि गल्फ जायंट्स वर्तमान चैंपियन टीम है और इस साल खिताब की रक्षा के लिए खेल रही है. हाल ही में गल्फ जायंट्स ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर दुबई शहर के चारों बोटिंग करते हुए कुछ घंटे बिताए. इस मनोरंजक बोटिंग में क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, शिमरोन हेटमायर, संचित शर्मा और अयान खान सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों ने दोपहर के नेट और जिम से दूरी बनाई, जिससे खिलाड़ी खुद को तरोताजा रख सकें. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 1st Test: कुछ ऐसे उपहास का विषय बन गया 'बैजबॉल', सोशल मीडिया कर रहा जमकर खिंचाई

Ind vs Eng 1st Test: "बैजबॉल को छोड़िए, यह जैसबॉल है", यशस्वी ने चुराया पहले दिन का आकर्षण, तो फैंस हुए फिदा

बता दें कि 'गल्फ जायंट्स' अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के ब्रांड गुजरात जायंट्स का विस्तार है. इसका उद्देश्य यूएई आईएलटी20 में ब्रांड 'गल्फ जायंट्स' के माध्यम से दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़ना और जोड़ना है. टीम के लोगो में सुनहरे बाज़ को रखा गया है, जो संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय पक्षी है, जिसकी समृद्ध संस्कृति और इतिहास है. साथ ही, इसे ताकत का एक शक्तिशाली प्रतीक माना जाता है. टीम की पहचान की एकरूपता बनाए रखने के लिए लोगो के रंग जायंट्स टीम परिवार से लिए गए हैं.

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के बारे में जानिए

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन अदाणी समूह की खेल शाखा है, जिसकी बंदरगाह, रसद, ऊर्जा, उपयोगिता, बुनियादी ढांचे, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, खनन, हवाई अड्डे के संचालन, प्राकृतिक गैस और खाद्य प्रसंस्करण में उपस्थिति है. साल 2019 में गठित, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के पास जमीनी स्तर पर खेलों की संस्कृति को विकसित करने और भारत में भविष्य के चैंपियनों के लिए विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी अवसर पैदा करने के लिए एक बड़ी दृष्टि और व्यापक योजना है.  राष्ट्र-निर्माण के समूह के दृष्टिकोण के अनुरूप, कंपनी का लक्ष्य एक विश्व स्तरीय पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com