विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2024

गुजरात जायंट्स के इस बल्लेबाज ने जड़ा पहला काउंटी शतक, मेगा ऑक्शन में कम से कम बीस गुना कीमत मिलना तय

यह भी बात सही है कि किसी बल्लेबाज की महानता के लक्षण शुरुआती दिनों में दिख जाते हैं. और कुछ ऐसा ही साई सुदर्शन के बारे में कहा जा सकता है.

गुजरात जायंट्स के इस बल्लेबाज ने जड़ा पहला काउंटी शतक, मेगा ऑक्शन में कम से कम बीस गुना कीमत मिलना तय
नई दिल्ली:

Surrey vs Nottinghamshire: गुजरात जायंट्स के लिए खेलने वाले 22 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को अगली पीढ़ी का महान बल्लेबाज जा रहा है. इसकी झलक इस लेफ्टी ने टीम इंडिया के लिए खेलने न केवल तीन ही मैचों में दे दी, बल्कि आईपीएल में भी यह बखूबी दिखा दिया. मानो यही  काफी नहीं था! अब साई सुदर्शन (Sai Sudharsan hits out century) ने इसका एक और परिचय देते हुए इंग्लैंड काउंटी में सर्रे के लिए खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ टॉप क्लास सेंचुरी जड़ डाली. और इस पारी के बाद एक बाद साफ है कि अगले साल के शुरुआती महीने में होने वाली आईपीएल नीलामी में उन्हें इस बार कम कम बीस गुना कीमत मिलना एकदम तय है. 

नंबर-6 पर दिखाया दम

सर्रे के लिए खेलते हुए साई सुदर्शन ने 178 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के से 105 रन बनाए. उनकी इस बैटिंग से सर्रे की टीम पहली पारी में 525 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. टीम के लिए कप्तान रोरी बर्न्स ने 161 रन बनाए, लेकिन भारतीय युवा साई सुदर्शन की पारी इंग्लिश मीडिया में चर्चा का विषय बन गई.

...और अब कीमत बढ़ना सौ फीसद तय है

गुजरात जांयट्स ने इस लेफ्टी बल्लेबाज को सिर्फ बीस लाख रुपये में साल 2022 में खुद से जोड़ा था. तब साई अनकैप्ड (भारत के लिए न खेले) खिलाड़ी थे. साई का घरेलू क्रिकेट में ज्यादा नाम नहीं था, तो फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा. और 2024 तक उनकी यही कीमत बनी रही क्योंकि मेगा नीलामी नहीं हुई थी. लेकिन आज का साई एकदम अलग है. साथ ही वह अब देश के लिए भी खेल चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी का डंका अच्छी तरह सब सुन और समझ चुके हैं. एकदम साफ है कि जब अगले साल जब नीलामी में हिस्सा लेंगे, तो उन्हें कम से कम बीस गुना रकम मतलब सालाना चार करोड़ रुपये मिलना तय है. और अगर यह लेफ्टी बल्लेबाज इस रकम से भी कहीं आगे निकल जाए, तो चौंकिएगा बिल्कुल भी मत!
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com