विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

GT vs RR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, 23rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है.

GT vs RR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात
GT vs RR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात
अहमादाबाद:

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, 23rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवर्स में मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मैच आखिरी ओवर तक रोमाचंक रहा. लेकिन शिमरोन हैटमायर की 56 रनों की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जीत लिया. संजू सैमसन ने भी 60 रनों की कप्तानी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा अश्विन ने 3 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर मैच का रूख ही बदल लिया. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए. 

इससे पहले गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/7 रन बनाए. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए. इसके अलावा राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 2, युजवेंद्र चहलट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला.

GT vs RR स्कोरबोर्ड

मैच में खेल दोनों टीमों की XI इस प्रकार रहीं:

गुजरात टाइटंस: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. ऋिद्धिमान साहा 3, शुबमन गिल 4. साई सुदर्शन 5. डेविड मिलर 6. राहुल तेवतिया 7. अभिनव मनोहर 8. राशिद खान 9. अल्जारी जोसेफ 10. मोहम्मद शमी 11. मोहित शर्मा


राजस्थान रॉयल्स: 1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. यशस्वी जयसवाल 3. जोस बटलर 4. रियान पराग 5. शिमरोन हेटमायर 6. ध्रुव जुरेल 7. रविचंद्रन अश्विन 8. ट्रेंट बोल्ट 9. एडम जंपा 10,. संदीप शर्मा 11. युजवेंद्र चहल
 

Highlights Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, 23rd Match 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com