
...रन चेज़...
इसी बीच सुदर्शन ने इंडियन टी20 लीग में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया और अंत तक खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 143 रनों तक पहुँचाया| पंजाब की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए कगिसो रबाडा ने 4 सबसे अधिक विकेट निकालकर दिया| वहीँ लियाम लिविंगस्टन, ऋषि धवन और अर्शदीप सिंह के हाथ 1-1 विकेट आई| अब देखना होगा कि 144 रनों के लक्ष्य को किस सोच के साथ हासिल करने पंजाब की टीम बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आती है|
एक छोर से बाउंड्री लगातार लगा रहे रिद्धिमान साहा (21) ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान हार्दिक पंड्या (1) ने भी कुछ ख़ास नहीं किया और जल्दी पवेलियन की ओर चलते बने| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ आए और पवेलियन की तरफ लौटते चले गए| एक समय तो ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम 140 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी लेकिन एक छोर को पकड़कर साई सुदर्शन (64) नाबाद ने समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और समय-समय पर बाउंड्री लगाते रहे|
पंजाब ने दिखाया गेंदबाज़ी में दम!! कगिसो रबाडा के कहर के आगे नहीं चली गुजरात की बल्लेबाज़ी!! मयंक के गेंदबाजों ने गुजरात जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 143 रनों के स्कोर पर रोक दिया| साई सुदर्शन के द्वारा खेली गई एकमात्र अर्धशतकीय पारी के बदौलत गुजरात ने पंजाब के सामने 144 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई हार्दिक की सेना ने शुरुआत में ही रन आउट के रूप में शुभमन गिल (9) के अहम विकेट को गँवा दिया|
19.6 ओवर (1 रन) आखिरी गेंद पर सिंगल| लैप शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| धीमी गति से डाली गई गेंद जिसकी वजह से बल्लेबाज़ चकमा खा गए और ठीक तरह से गेंद को बल्ले पर नहीं ले पाए| कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ से भागकर बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया| इसी के साथ 143 रनों पर समाप्त हुई गुजरात की टीम यानी अब पंजाब के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर!! क्लीन बोल्ड लेकिन फ्री हिट थी इस वजह से आउट नहीं हो पायेंगे बल्लेबाज़| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसपर साई पूरी तरह से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए थे| लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा अब अगली गेंद के लिए तैयार रहेंगे|
19.5 ओवर (5 रन) चौका! चतुराई भरा शॉट!! ओह!! ये तो नो बॉल हो गई| ओवर स्टेपिंग नहीं बल्कि घेरे के अंदर तीन ही फील्डर थे| अब अगली गेंद फ्री हिट थी| बल्लेबाज़ ने झुककर इसे पैडल किया और थर्ड मैन बाउंड्री से चौका बटोरा|
19.4 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद| साई ने उसे मिड विकेट की तरफ हीव किया| एक बड़ा गैप था जिसकी वजह से दो रन मिल गए| फील्डर ने चुस्ती दिखाई|
19.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल! धीमी गति की गेंद को कवर्स की तरफ खेला और फील्डर के आगे से रन भाग लिया| बड़े शॉट्स नहीं आ रहे हैं|
19.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला| यहाँ पर भी सिंगल ही मिल पायेगा|
19.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगकर सिंगल ले लिया|
18.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में रन मिल गया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने कट लगाने का प्रयास किया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद कीपर की ओर गई जहाँ से कीपर ने किया मिसफील्ड| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
18.4 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
18.3 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लियाम लिविंगस्टन बोल्ड कगिसो रबाडा| 5 रन बनाकर फर्ग्यूसन लौटे पवेलियन| इसी बीच रबाडा ने अपनी चौथी विकेट हासिल की| लेंथ बॉल थी जिसे लेग साइड पर हीव तो किया| बल्ले पर तो ठीक तरह से आई गेंद लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाई| शॉट खेलने के बाद स्वैग में दिखे बल्लेबाज़| उन्हें लगा था कि ये छक्का हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका| डीप मिड विकेट पर फील्डर लियाम तैनात जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 129/8 गुजरात|
18.1 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल लगाना चाहा लेकिन बाले के उपरी हिस्से को लगकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
17.6 ओवर (2 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगकर दो रन ले लिया|
17.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
लॉकी फर्ग्यूसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
17.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! तीखा यॉर्कर अर्शदीप सिंह द्वारा और सांगवान चारो खाने चित| इससे बेहतर यॉर्कर नहीं हो सकती| गति भी इतनी तेज़ थी कि बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक करना चाहा लेकिन गति से पूरी तरह से बीट हो गए| बॉल जाकर सीधा मिडिल स्टम्प्स को लग गई और बूम| बल्लेबाज़ी टीम अब धीरे-धीरे अपनी लय खोती हुई| 122/7 गुजरात|
17.3 ओवर (1 रन) इस बार चतुराई के साथ सामने की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|
17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ साई सुदर्शन ने इंडियन टी20 लीग में अपना पहला अर्धशतक लगाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल हुआ| बॉल गई स्टैंड्स में मिला सिक्स|
17.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति जहाँ से दो बड़े विकेट हासिल हुए| इस गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल भाग लिया| 114/6 गुजरात|
16.6 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाला था लेकिन अम्पायर ने इसे वाइड करार दे दिया|
16.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
16.4 ओवर (0 रन) हैट्रिक नहीं हो पाई| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
प्रदीप सांगवान अगले बल्लेबाज़| हैट्रिक पर रबाडा...
16.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर कगिसो रबाडा के हाथ लगती हुई| हैट्रिक पर अब हैं रबाडा!! खतरनाक राशिद खान पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर गई जहाँ से जितेश शर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 112/6 गुजरात|
राशिद खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
16.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बड़ी विकेट रबाडा द्वारा| कॉट संदीप शर्मा बोल्ड कगिसो रबाडा| 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तेवतिया| ऑफ़ कटर डाली गई गेंद जिसे क्रॉस मारने चले गए राहुल| बल्ले पर लगने के बाद स्लाइस हुई गेंद| शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| अब यहाँ से गुजरात की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं| 112/4 गुजरात|
16.1 ओवर (2 रन) एक और मिस्फील्ड!! इस बार लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर जॉनी से हुई एक बड़ी चूक| एक की जगह दो रन मिल गए| पैरों की गेंद को हीव कर दिया था|
16.1 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! बल्लेबाज़ से दूर रखने के प्रयास में वाइड डाल बैठे|
16.1 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
15.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग बाउंड्री लाइन पर देखने को मिली जहाँ फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए बॉल को रोक लिया और चौका बचाया| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला गया था जहाँ से दो रन आये|
15.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
15.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका! मिड ऑफ़ फील्डर रबाडा इस बार बॉल को जज नहीं कर पाए| कैच के लिए गए लेकिन गेंद उनके आगे गिर गई और टप्पा खाकर टर्न होती हुई लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| आगे डाली गई गेंद को सामने मारने गए थे और मिस टाइम कर बैठे थे|
15.2 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड हुई पॉइंट फील्डर द्वारा जहाँ से एक रन मिल गया| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| जहाँ से फील्डर बॉल को लपक नहीं पाए| हाथ से लगकर दूर निकल गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
15.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप से सिंगल ही मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वागत