विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

"पावरफुल" शमी के इस कारनामे के आगे युवा पेसर हुए बेदम, सिराज आस-पास भी नहीं

GT vs SRH, 62nd Match: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हैदराबाद पर शुरुआती में हमला बोल उसे पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया.

"पावरफुल" शमी के इस कारनामे के आगे युवा पेसर हुए बेदम, सिराज आस-पास भी नहीं
Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, 62nd Match: शमी की उम्र बढ़ रही है, लेकिन गेंदों की जवानी चढ़ रही है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भले ही काफी पहले ही भारत की टी20 प्लानिंग से बाहर हो चुके हों, लेकिन वह सेलेक्टरों सहित तमाम युवा पेसरों को दिखा रहे हैं कि वह सबसे "पावरफुल" पेसर हैं. हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को मोहम्मद शमी ने उसके बल्लेबाजों पर ऐसा हमला बोला कि वे हिलकर रह गए. शमी ने पहले ही ओवर में अमनोलप्रीत को चलता किया, तो तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी एक रन पर ही चलता कर दिखाय दिया कि वह जारी आईपीएल में अभी तक पावरप्ले (शुरुआती 6 ओवर) में सबसे पावरफुल गेंदबाज हैं. जी हां, शमी ऐसे पेसर हैं, जिन्होंने इन ओवरों के दौरान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. और वास्तव में इस मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे मोहम्मद सिराज अपने सीनियर साथी के आस-पास भी नहीं हैं. 

SPECIAL STORIES:

"धोनी ने अच्छी तरह इशारा कर दिया है कि..." माही के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर का सरप्राइजिंग कमेंट

शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर सेलेक्टरों को दिया अहम सुझाव, पूर्व कोच युवाओं को लेकर बोले कि...

सोमवार के मैच से पहले तक इस मामले में तुषार पांडे, एम जानसेन और अशदीप छह-छह विकेट लेकर पावर-प्ले के ओवरमें संयुक्त रूप से चौथे, ट्रेंट बोल्ट (7 विकेट) तीसरे, आरसीबी के मोहम्मद सिराज (8 विकेट) दूसरे नंबर पर पर हैं, लेकिन इन युवाओं को शमी ने दिखाया कि जब बात शुरुआती छह ओवरों में विकेट चटकाने की आती है, तो वह इन सभी युवाओं पर भारी हैं. 

शमी ने गुजरात के खिलाफ पावर-प्ले में कुल मिलाकर तीन विकेट चटकाए. और इस प्रदर्शन के साथ सोमवार तक पावर-प्ले में उनके विकेटों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया. शमी ने इस मैच तक पावर-प्ले में फेंके 35 ओवरों में सिर्फ 6.80 का ही इकॉनमी रन-रेट दिया. और यह प्रदर्शन बताता है कि इस समयावधित में न केवल उनकी तीखी स्विंग और सीम से बचना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, बल्कि उनके खिलाफ रन बनाना भी टेढ़ी खीर है. कुल मिलाक शमी ने इस प्रदर्शन से युवाओं को बहुत ही पावरफुल चैलेंज दे दिया है. और जिस तरह यह अनुभवी पेसर शुरुआती ओवरों में बॉलिंग कर रहा है, उसे देखते हुए लगता नहीं कि रेस में शामिल बाकी युवा उन्हें पीछे छोड़ भी पाएंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: