विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

GT vs PBKS: "मैक्सेवल आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा...", सोशल मीडिया का गुस्सा बुरी तरह फूटा

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर क्या आउट हुए कि सोशल मीडिया का बुरी तरह से पारा चढ़ गया..और चढ़ना स्वाभाविक भी था

GT vs PBKS: "मैक्सेवल आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा...", सोशल मीडिया का गुस्सा बुरी तरह फूटा
Social media on Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल को फैंस पानी पी- पीकर कोस रहे हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का स्तर लगातार ऊंचा होता जा रहा है, तो कुछ ऐसा ही आलोचना और इसके लिए "पर्याप्त जगह' के मामले में भी ऐसा ही है. पिछले कुछ मैचों में झमाझम रन बरसते हैं, तो सितारों के नाकाम होने पर फैंस का गुस्सा भी अलग स्तर का ही देखने को मिला है. कुछ ऐसा ही मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT vs PBSK) के बीच खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बहुत ही घटिया तरीके से आउट होने के बाद बनाए गए अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में देखने को मिला. मैक्सवेल (Maxwell unwanted record) आईपीएल में 19वीं बार शून्य पर आउट हुए. और वह इस मामले में पहले बल्लेबाज बन गए. लेकिन इसने करोड़ों प्रशंसकों को गुस्से से लाल कर दिया. और कमेंट ऐसे-ऐसे कि ये बताने के लिए काफी है कि अब फैंस की उम्मीदों में पलीता लगाकर आप यूं ही नहीं बच सकते. यह देखिए आप कि यह प्रशंसक क्या कह रहा है.

यह भी पढ़ें:

हैरतअंगेज ग्लेन मैक्सवेल! चटकाए हैं 128 विकेट, मगर इस खुशी से अबतक दूर, सपना कब होगा पूरा?

अब यह तो सुनना और झेलना ही होगा.

रचनात्मक कलाकारों की भी बाढ़ आ गई है...यह तो बहुत ही सस्ते में छोड़ देने वाली बात है

बीच-बीच में आपके मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा है. हंसते रहिए

आईपीएल में तो मैक्सवेल की हालत कुछ ऐसी ही है

क्रिकेट के गंभीर प्रशंसक भी हैं, जो मैक्सवेल के लिए चिंता कर रहे हैं

पुराने अंदाज को फैंस खोद-खोद कर बाहर निकाल रहे हैं

-------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com