
स्वदेश में जारी घटनाक्रम के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शांत दिखे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल को टीम की सफलता का श्रेय दिया और कहा कि सभी एक-दूसरे की सफलता के लिए खुश हैं।
कप्तान ने हालांकि साफ किया कि वह टी-20 वर्ल्डकप के अलावा किसी अन्य सवाल का जवाब नहीं देंगे और कहा कि टीम की सफलता की कुंजी टीम के सदस्यों पर निर्भर करती है।
धोनी ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल है। खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और एक-दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। आपके इर्द-गिर्द कई चीजें होती हैं, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना होता है।
मैच के बाद धोनी ने कहा था कि वह मैदान पर थोड़ा समय बिताना चाहते थे, इसलिए चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं