विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

ईश्वर ने भी छोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम का साथ!

ईश्वर ने भी छोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम का साथ!
फाइल फोटो
लंदन:

इंग्लैंड में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को देखकर ईश्वर ने भी उनकी प्रार्थनाओं को अनसुना करना ही उचित समझा।

द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ईश्वर से भाग्य का साथ देने की प्रार्थना की थी, लेकिन रविवार को मैच के तीसरे ही दिन उन्हें पारी और 244 रनों के भारी अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी।

भारतीय टीम ने वास्तव में द ओवल स्टेडियम के अपने ड्रेसिंग रूप से बाहर हनुमान चालीसा के श्लोक वाला एक बड़ा सा पोस्टर लगा रखा था।

भारतीय टीम को हालांकि इसका कोई फायदा नहीं मिला और उसे लगातार दूसरे मैच में पारी से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी 1-3 के बड़े अंतर से गंवा बैठी।

मैच के तीसरे दिन रविवार को टेलीविजन चैनलों के कैमरे भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के बाहर इस पोस्टर पर टिक गईं। पोस्टर पर हनुमान चालीसा की चार चौपाइयां लिखी थीं, और यह पोस्टर बता रहा था कि भारतीय टीम ईश्वरीय मदद की आस लगाए हुए था।

हनुमान चालीसा के प्रति भारतीय टीम का लगाव नया नहीं है। आईसीसी विश्व कप-2011 के दौरान भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में रोज इसका पाठ होता था।

विश्व कप के दौरान भारतीय दल के मैनेजर रहे रंजीब बिस्वाल का बयान भी तब काफी चर्चा में बना था, जब उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी अद्वितीय शक्तियों में विश्वास करता है और ईश्वर से डरता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, ओवल टेस्ट, भारतीय टीम, टेस्ट मैच, Cricket, Test Cricket, Oval Test, Indian Team, India's England Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com