विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

पृथ्‍वी शॉ और शुभम गिल ने जमाए शतक, भारत अंडर-19 टीम की इंग्‍लैंड पर विशाल जीत

पृथ्‍वी शॉ और शुभम गिल ने जमाए शतक, भारत अंडर-19 टीम की इंग्‍लैंड पर विशाल जीत
मुंबई के युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने मैच में 105 रनों की पारी खेली (फाइल फोटो)
मुंबई: युवा बल्‍लेबाजी सनसनी माने जा रहे मुंबई के पृथ्वी शॉ और शुभम गिल के शानदार प्रदर्शन के सहारे भारत की अंडर-19 टीम ने सोमवार को चौथे वनडे मैच में इंग्‍लैंड को बेहद आसानी से 230 रनों के विशाल अंतर से रौंद डाला. इस जीत के सहारे भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. शुभम गिल (160) और पृथ्‍वी शॉ (105) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर कमलेश नागरकोटी (31 रन पर चार विकेट), विवेकानंद तिवारी (20 रन पर तीन विकेट) और शिवम मावी (18 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 37 . 4 ओवर में 152 रन पर ढेर कर दिया.

भारत के विशाल स्‍कोर के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. मावी ने दूसरे ओवर में ही हैरी ब्रूक (0) को पगबाधा किया जबकि नागकोटी ने जार्ज बार्टलेट (0) को पेवेलियन भेजा. मावी ने टाम बेनटन (6) को बोल्ड किया. डेलरे रालिंस (9) ने लगातार दो चौके जड़े लेकिन नागरकोटी की गेंद पर मिड ऑफ पर मयंक रावत को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 41 रन हो गया. लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपने पहले ही ओवर में मैक्स होल्डन (17) को बोल्ड कर दिया. नागरकोटी ने अपने दूसरे स्पैल में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोर ओली पोप (59) को विकेटकीपर हार्विक देसाई के हाथों कैच करा दिया. विल जैक्स 44 रन बनाकर पेवेलियन लौटने वाले आठवें बल्लेबाज रहे.

इससे पहले , भारत की अंडर 19 टीम ने अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया.  टीम ने 2004 में ढाका में स्काटलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन विकेट पर 425 रन बनाए थे. कप्तान हिमांशु राणा (33) और गिल ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. राणा के आउट होने के बाद गिल और शॉ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. दोनों ने सिर्फ 164 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 231 रन जोड़े. पिछले मैच में नाबाद 138 रन बनाने वाले गिल ने 120 गेंद का सामना करते हुए 23 चौके और एक छक्का मारा जबकि पृथ्‍वी शॉ ने 89 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत अंडर-19 टीम, इंग्‍लैंड, शुभम गिल, पृथ्‍वी शॉ, शतक, जीत, India U-19 Team, England, Shubham Gill, Prithvi Shaw, Century, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com