विज्ञापन
This Article is From May 06, 2023

"जीजी तो खेल भी नहीं रहे हैं", कुछ ऐसा कहा वॉटसन ने गंभीर- विराट झड़प को लेकर

गंभीर-विराट के बीच हुयी झड़प को हुए हफ्ता भर होने जा रहा है, लेकिन अभी भी प्रतिक्रियाओं का आना जारी है

"जीजी तो खेल भी नहीं रहे हैं", कुछ ऐसा कहा वॉटसन ने गंभीर- विराट झड़प को लेकर
गौतम और विराट की झड़प पर चर्चा आसानी से खत्म होने नहीं जा रही
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गंभीर-विराट झड़प पर प्रतिक्रिया अभी जारी है
मैदान की बातें मैदान पर ही रहनी चाहिए-वॉटसन
इस तरह की झड़प कोई नहीं देखना चाहता
नई दिल्ली:

करीब हफ्ता भर होने को आ रहा है, लेकिन जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सोमवार को लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुयी झड़प पर चर्चा और प्रतिक्रिया थमने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच और कंगारू पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने खिलाड़ियों को अपने मतभेदों को मैदान से दूर रखना चाहिए. और दोनों ही खिलाड़ियों को लिए आगे बढ़ना ही सर्वश्रेष्ठ बात है. 

SPECIAL STORIES:

जिसने माँगा था ' क्रिकेट ' से एक और मौका उसे मिली केएल राहुल की जगह

Virat Kohli ने बचपन में की थी भविष्यवाणी, सब कुछ हो गया सच, जानकर होगी हैरानी

वॉटसन ने एक पोस्टकास्ट से बातचीत में कहा कि मैदान पर प्रतिस्पर्धात्मक होना एक शानदार बात है. मैं इस बात का पूरा समर्थन करता हूं. यही वह पहलू है, जिसे लेकर खिलाड़ी विशेष अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं. यह उनके बौद्धिक कौशल में सुधार करता है, लेकिन जब मैदान के बाहर ऐसा होता है, तो आपको इसे छोड़ना पड़ता है. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मैदान पर आप झगड़ सकते हो क्योंकि आप अपने अस्तित्व की लड़ायी लड़ते हो. आप जीतने की कोशिश करते और आप अपने खेल के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हो. जब एक बार मैच खत्म हो जाता है, तो यह खत्म हो जाता है. दोनों ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ना चाहिए.

वॉटसन ने कहा कि जो कुछ भी विराट और कोहली के बीच हुआ, उसे कोई भी नहीं देखना चाहता. गौतम गंभीर खेल भी नहीं रहे हैं ! दरअसल विदेशी खिलाड़ी इस बात पर हैरानी जता रहा है कि जब गंभीर मैदान पर खेल ही नहीं रहे हैं, तो फिर यह नौबत क्यों आयी. एक दिन पहले माइकल वॉन ने भी ऐसा ही कहा था कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच झड़प होती है, लेकिन कोचों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए.  

वॉन ने कहा था कि उन्हें खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की झड़प से कोई परेशानी नहीं है. यह खेल का हिस्सा है. हर दिन आपको ऐसा देखने को नहीं मिलता, लेकिन कोचों को इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए. मुझे समझ नहीं आता है कि कोच या किसी डिपार्टमेंट का सदस्य क्यों खेल में शामिल हो रहा है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com