
काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में हरभजन सिंह की वापसी हुई है। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और उनके साथ पहुंची हैं गीता बसरा। गीता बसरा और हरभजन की शादी कुछ महीनों पहले ही हुई है। हरभजन सिंह टी-20 सीरीज के लिए वहां हैं।
यह भी पढ़ें
हरभजन सिंह मम्मी के साथ यूं सरसों का साग काटते आए नजर, फैन्स बोले- इसे कहते हैं पंजाब का मुंडा...Video
Ind Vs Aus: स्टम्पिंग नहीं कर पाए, तो मैथ्यू वेड को याद आए MS Dhoni, धवन से कही यह बात - देखें Video
हरभजन सिंह ने उड़ाया कोरोना वैक्सीन का मजाक, तो IPS बोला- 'अगर मैच में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को...'
इस दौरान गीता ने शिखर धवन के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने धवन के बेटे जोरावर के साथ अपनी फोटो भी ट्विटर पर डाली है। उल्लेखनीय है कि धवन का परिवार मेलबर्न में रहता है।

इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए शानदार पलों की तस्वीरें भी अपने फॉलोअर्स से साझा की हैं। वैसे शिखर धवन ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। उनका ट्विटर अकाउंट देखने से साफ पता चलता है कि बल्लेबाजी से धूम मचाने वाला यह क्रिकेटर फैमिली का भी पूरा ध्यान रखता है। और इतना ही नहीं अपने परिवार को पूरा समय देता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com