विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2012

सचिन, वीरू, गंभीर खेलें हर मैच : गावस्कर

नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चल रहे सीबी सीरीज के दौरान रोटेशन पॉलिसी के तहत सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग या गौतम गंभीर को खिला रही है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और एनडीटीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर का मानना है कि इन तीनों बल्लेबाजों को हर मैच में खेलना चाहिए और इसी से टीम को फायदा होगा। गावस्कर की राय में अगर टीम में किसी को आराम देना है, तो वह रोहित शर्मा और सुरेश रैना में से कोई एक होना चाहिए।

तेंदुलकर श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 48 रन बनाए। लेकिन यह अब भी तय नहीं है कि वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं। टीम प्रबंधन ने रोटेशन की नीति अपनाई है। पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग को विश्राम दिया गया, तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में गौतम गंभीर नहीं खेले।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि सचिन को सभी मैचों में खेलना चाहिए। यदि आप रोटेशन नीति चाहते हो तो इसका उपयोग किया जाना चाहिए और सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। मेरा मानना है कि तेंदुलकर, गंभीर और सहवाग को खेलना चाहिए तथा रोहित शर्मा और सुरेश रैना में से किसी एक को बिठाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप पहले 16 खिलाड़ियों की टीम का चयन करते हैं और फिर आपको सबसे संतुलित टीम चुननी होती है। यदि कोई प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो आपको उसे बदलना चाहिए। लेकिन इस मामले में राय साफ होनी चाहिए कि आप खिलाड़ी को विश्राम नहीं बल्कि बाहर कर रहे हैं। यदि कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो उसे बाहर किया जा सकता है और इस मामले में फैसला सही होना चाहिए।’’

गावस्कर ने मैन ऑफ द मैच बने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखा। पर्थ की उछाल वाली पिच से भी उसे फायदा मिला। मुझे खुशी है कि वह मैन ऑफ द मैच बना, क्योंकि उसने बल्लेबाजी के दौरान काफी साहस का परिचय दिया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Australia, Team India, Sunil Gavaskar, Tri-series In Australia, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर, त्रिकोणीय एकदिवसीय शृंखला, टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com