विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

गावस्कर ने कहा, ईशांत की आक्रामकता के लिए कोच और कप्तान पर सवाल उठाना गलत

गावस्कर ने कहा, ईशांत की आक्रामकता के लिए कोच और कप्तान पर सवाल उठाना गलत
सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका क्रिकेट सीरीज़ के दौरान कई जानकार मानते हैं कि ईशांत शर्मा (3 मैच में 13 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। ईशांत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को श्रीलंका में 22 साल बाद बड़ी कामयाबी मिली और कप्तान विराट कोहली ने अपनी सीरीज़ में जीत का खाता भी खोला। लेकिन ईशांत के आक्रामक रवैये को लेकर कई जानकारों ने सवाल उठाए और इसे लेकर विवाद अब भी बरकरार है।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ईशांत के मैदान पर दिखाए गए तेवर पर तीखी टिप्पणी की थी। मांजरेकर ने कहा था कि विराट कोहली-रवि शास्त्री की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के बाद से ही अपने खिलाड़ियों के व्यवहार पर अंकुश नहीं लगा रही और अब हालात यहां तक आ गए कि टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम तक के खिलाफ आक्रामक रुख अख़्तियार कर सीमा लांघ गई।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एन डी टी वी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा, 'यह आप कैसे कह सकते हैं कि (रवि शास्त्री की अगुआई में) ऐसा नहीं हो रहा? क्योंकि वे खिलाड़ियों पर (उनके इस रवैये के लिए) बहुत सख्ती बरत रहे होंगे।' सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि शास्त्री इसके लिए खिलाड़ियों को यकीनन नसीहत दे रहे होंगे कि आप जी-जान से खेलें, विकेट लें, रन बनाएं लेकिन हमेशा अपने देश की छवि का खयाल रखें।

गावस्कर ने कहा कि पूर्व कोच डंकन फ्लेचर के समय टीम के कामकाज का ढंग अपने सबसे निचले स्तर पर रहा जबकि मौजूदा टीम में कई तरह की सकारात्मकता देखी जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-श्रीलंका क्रिकेट सीरीज, ईशांत, सुनील गावस्कर, टीम इंडिया, आक्रामक रवैया, रवि शास्त्री, India-srilanka Test Series, Ishant, Sunil Gavaskar, Team India, Ravi Shashtri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com