विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंधे युवराज सिंह की गौतम गंभीर ने इस अंदाज में ली चुटकी...

हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंधे युवराज सिंह की गौतम गंभीर ने इस अंदाज में ली चुटकी...
गौतम गंभीर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली.: क्रिकेटर युवराज सिंह बुधवार को हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध गए. कई वर्षों तक टीम इंडिया के मोस्‍ट एलिजिबल बैचलर कहलाते रहे युवी की शादी पर क्रिकेट, राजनीति और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्‍हें बधाई दी है. टीम इंडिया में युवराज सिंह के सहयोगी रहे गौतम गंभीर ने इस मौके पर युवी की 'चुटकी' ली है.

भारतीय टीम के ओपनर गौतम गंभीर ने युवराज को बधाई देते हुए ट्विटर पर युवराज सिंह को लिखा है. 'ऐसा लगता है कि तुमने अपनी शेरवानी के नीचे चेस्‍टगॉर्ड (क्रिकेट के मैदान पर सीने में चोट से बचने के लिए पहना जाने वाला सामान ) पहना हुआ हैं, लेकिन मेरे भाई, मैं बताना चाहूंगा कि कोई भी ऐसा चेस्‍ट गार्ड नहीं बना है जो वैवाहिक बाउंसर से बचा सके.' गौरतलब है कि युवराज सिंह बुधवार को फतेहगढ़ साहिब के डेरा दुफेरा गुरुद्वारा टाहली साहिब में बॉलीवुड अदाकारा और मॉडल हेजल कीच उर्फ गुरबसंत कौर के साथ विवाह बंधन में बंधे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, गौतम गंभीर, ट्वीट, शादी, हेजल कीच, Yuvraj Singh, Gautam Gambhir, Tweet, Marriage, Chestguard, चेस्‍टगार्ड, Hazel Keech