विज्ञापन

VIDEO: स्टीव स्मिथ के आउट होते ही हुंकार भरने लगे गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो

Gautam Gambhir Video Went Viral After Steve Smith Dismissal: गौतम गंभीर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्टीव स्मिथ का आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में हुंकार भरते हुए नजर आ रहे हैं.

VIDEO: स्टीव स्मिथ के आउट होते ही हुंकार भरने लगे गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Video Went Viral After Steve Smith Dismissal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (चार मार्च) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाए. एक समय पर तो ऐसा लग रहा था कि अगर वह मैदान में कुछ देर और टिक जाते तो कंगारू टीम 300 के करीब पहुंच जाती. मगर भारतीय टीम की तरफ से पारी का 37वां ओवर लेकर मैदान में आए शमी की एक गेंद को वह सही तरीके से भांप नहीं पाए. नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.

स्मिथ के आउट होते ही गौतम गंभीर का वीडियो हुआ वायरल 

स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद सहयोगी स्टॉप भी काफी खुश नजर आए. टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का तो अलग ही मिजाज नजर आया. उन्होंने हुंकार भरते हुए अपनी प्रसन्नता को जाहिर किया. इस दौरान उन्हें कुछ बुदबुदाते हुए भी देखा गया. मगर उन्होंने क्या कहा. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई. 

73 रन बनाने में कामयाब रहे स्मिथ 

जैसा कि मैच के शुरू होने से पूर्व संभावना जताई जा रही थी. ठीक वैसा ही हुआ. अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने कुल 96 गेंदों का सामना किया. इस बीच 76.04 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से चार चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला. स्मिथ अपनी टीम के लिए 37वें ओवर की चौथी गेंद पर 198 के कुल योग पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. 

यह भी पढ़ें- Steve Smith: सचिन तेंदुलकर के बाद यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टीव स्मिथ, वर्ल्ड क्रिकेट में मची खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: