विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

गंभीर ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत सोमवार रात लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गम्भीर ने गेंदबाजों की प्रशंसा की है।

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सुपरकिंग्स को 139 रन के कुल योग पर रोक दिया। इसके बाद नाइटराइडर्स ने 140 रन का लक्ष्य दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जीत के बाद गम्भीर ने कहा, "चेन्नई ने अच्छा संघर्ष किया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को 139 रन के कुल योग पर रोक दिया। हम जानते हैं कि हमारी टीम में बेहतरीन क्षमता और अच्छी गुणवत्ता के खिलाड़ी मौजूद हैं।"

उल्लेखनीय है कि इस जीत से नाइटराइडर्स के 10 मैचों से 13 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL-5, Kolkata Knight Riders, आईपीएल-5, Gautam Gambhir, गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स