मुंबई:
कोलकाता नाइटराइडर्स को इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाने के बाद गौतम गंभीर ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग के करीब स्पीलबर्ग में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं।
गंभीर ने साल्जबर्ग में रेड बुल के मुख्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल सत्र के अंत में और विशेषकर इसे जीतने के बाद यह निश्चित रूप से शानदार छुट्टियां हैं। ’’ आगामी व्यस्त क्रिकेट सत्र को देखते हुए गंभीर के लिए छुट्टियां मनाने का अच्छा मौका रहा जो पहली बार आस्ट्रिया गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अपने पेशे में अच्छा करने के बाद ऐसी खूबसूरत जगह आते हो तो यह राहत देने वाला लगता है। मैं काफी खुश हूं और आईपीएल के जुनून के बाद पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा हूं।’’ गंभीर ने स्पीलबर्ग में रेड बुल रिंग में चार गुणा चार एसयूवी में चलाने के बाद साल्जबर्ग के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल ‘हैंगर 7’ का हेलीकॉप्टर से दौरा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार अनुभव रहा, जिसमें मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में घूमा। अब मैं स्वदेश जाऊंगा और जुलाई में शुरू होने वाले लंबे सत्र की तैयारी के लिए कुछ ट्रेनिंग भी करूंगा।’’
गंभीर ने साल्जबर्ग में रेड बुल के मुख्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल सत्र के अंत में और विशेषकर इसे जीतने के बाद यह निश्चित रूप से शानदार छुट्टियां हैं। ’’ आगामी व्यस्त क्रिकेट सत्र को देखते हुए गंभीर के लिए छुट्टियां मनाने का अच्छा मौका रहा जो पहली बार आस्ट्रिया गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अपने पेशे में अच्छा करने के बाद ऐसी खूबसूरत जगह आते हो तो यह राहत देने वाला लगता है। मैं काफी खुश हूं और आईपीएल के जुनून के बाद पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा हूं।’’ गंभीर ने स्पीलबर्ग में रेड बुल रिंग में चार गुणा चार एसयूवी में चलाने के बाद साल्जबर्ग के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल ‘हैंगर 7’ का हेलीकॉप्टर से दौरा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार अनुभव रहा, जिसमें मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में घूमा। अब मैं स्वदेश जाऊंगा और जुलाई में शुरू होने वाले लंबे सत्र की तैयारी के लिए कुछ ट्रेनिंग भी करूंगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gautam Gambhir On Holiday, Gambhir Trip To Austria, छुट्टियों पर गौतम गंभीर, ऑस्ट्रिया की यात्रा पर गंभीर