गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गौतम गंभीर का तंज.
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 8 जवानों की शहीद होने और हरियाणा के पंचकूला की अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी ठहराए जाने की घटना पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तंज कसा है. गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है, 'बॉर्डर पर टेररिस्ट, अंदर बाबा रेपिस्ट और हम उलझे हैं सिनेमा हॉल में नेशनल एंथम बजाने के लिए, वक्त है कुछ करने का'. इससे पहले भी गौतम गंभीर ने गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों की ओर किए गए उत्पात पर भी ट्वीट किया था.
VIDEO: डेरा समर्थकों के उत्पात के 24 घंटे बाद भी अस्पतालों में आ रहे शव
क्या कहना है CRPF का?: इस बारे में सीआरपीएफ का कहना है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. उसके बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है. अब इस घटना की बात करें तो तीनों गाड़ियां बस, ट्रक और स्वराज माजदा में आतंकी हमले से निपटने के लिए हथियार बंद जवान तैनात थे. इतना ही सड़क पर हथियारबंद आरोपी भी तैनात थे. इसी का नतीजा रहा है कि जवानों पर हमला करने वाले आतंकी को सीआरपीएफ के जवानों ने मार गिराया.
Border per terrorist, andar Baba rapist aur hum uljhey hain cinema hall mein national anthem bajaney k liyey, time 2 act #pulwamaattack
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 26, 2017
शनिवार को पंपोर के पास हुए आतंकी हमले में आठ सीआरपीएफ के मौत के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह किसी सुरक्षा में हुई चूक का नतीजा है. वजह है कैसे सड़क पर रोड ओपनिंग पार्टी के होने के बावजूद आतंकी अपने नापाक हरकत में सफल रहें. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि आतंकी आम आदमी के कपड़ों में होते हैं, जिन्हें पहचान पाना आसान नहीं होता कि आम आदमी के भीड़ में कौन आतंकी है और कौन आम आदमी?Wonder what Ram & Rahim are thinking about the 'Insaan' & his misdeeds today! A classic case of religion marketing! #PanchkulaViolence
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 26, 2017
VIDEO: डेरा समर्थकों के उत्पात के 24 घंटे बाद भी अस्पतालों में आ रहे शव
क्या कहना है CRPF का?: इस बारे में सीआरपीएफ का कहना है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. उसके बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है. अब इस घटना की बात करें तो तीनों गाड़ियां बस, ट्रक और स्वराज माजदा में आतंकी हमले से निपटने के लिए हथियार बंद जवान तैनात थे. इतना ही सड़क पर हथियारबंद आरोपी भी तैनात थे. इसी का नतीजा रहा है कि जवानों पर हमला करने वाले आतंकी को सीआरपीएफ के जवानों ने मार गिराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं