विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

तरोताजा होकर मुंबई टेस्‍ट में अच्‍छे प्रदर्शन को तैयार है टीम इंडिया : विराट कोहली

तरोताजा होकर मुंबई टेस्‍ट में अच्‍छे प्रदर्शन को तैयार है टीम इंडिया : विराट कोहली
विराट कोहली इस समय बल्‍लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: मोहाली की जीत के बाद हफ़्ते भर का आराम चुटकी में बीत गया, लेकिन टीम इंडिया की ताज़गी फ़ैन्स के लिए भी उत्साह बढ़ाने वाली है. विशाखापट्टनम और मोहाली में जीत के साथ 2-0 से आगे चल रही टीम ने पिछले 8 दिनों अपनी शानदार जीत का तो लुत्फ़ तो उठाया ही, मुंबई टेस्ट को लेकर भी अपना फ़ोकस बिगड़ने नहीं दिया.  कप्तान विराट कोहली मानते हैं कि बीते हफ़्ते आराम और काम के बीच जो संतुलन बना रहा वो टीम इंडिया के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है.

कोहली कहते हैं, "सीरीज़ के बीच में आप पूरी तरह 'स्विच ऑफ़' नहीं कर सकते. अगला मैच दिमाग में रहता ही है. आप अगले मैच को लेकर विज़ुअलाइज़  करते रहते हैं कि क्या कॉम्बिनेशन होगा, पिच कैसी रहेगी? इस स्तर पर खिलाड़ी प्रोफ़ेशनल होते हैं. जैसा कि मैंने कहा कि इस तरह का आराम अच्छी बात है. खिलाड़ी पिछले दो टेस्ट से ज़्यादा फ़्रेश हैं और अभ्यास के लिए उत्साहित दिख रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज़ में अब सीरीज़ में सिर्फ़ आर अश्विन ने एक बार आर पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. लेकिन कप्तान, कोच और टीम  मैनेजमेंट का मानना है कि खिलाड़ी निजी प्रदर्शन से ज़्यादा टीम भावना से खेल रहे हैं और अपने रोल को बखूबी से निभाने पर ख़ास ध्यान दे रहे हैं.  विराट कहते हैं, "इस वक्त खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से फ़िट होने पर ज़ोर दे रहे हैं. तेज़ गेंदबाज़ 5 विकेट लेने की बेताबी नहीं दिखा रहे. वो अपना रोल  अदा कर रहे हैं. एक कप्तान के तौर पर मैं समझता हूं कि ये टीम के लिए सबसे अहम बात है."

टीम के ऑलराउंडर्स सीरीज़ में मौजूदा भारतीय टीम की ताक़त बनकर उभरे हैं. कप्तान कोहली ख़ासकर सिर्फ़ 2 टेस्ट खेलने वाले जयंत यादव के प्रदर्शन और रवैये के  कायल हो गए दिखते हैं. वे कहते हैं, " जयंत यादव ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मैं अब तक किसी ऐसे ऑलराउंडर के साथ नहीं खेला जिसे कुछ बताना नहीं  पड़ता. वो अपनी फ़ील्ड सेट करते हैं. उनमें ग़ज़ब का आत्मविश्वास है. वो प्रोफ़ेशनल हैं, फ़िट हैं और गेम समझते हैं. टीम इंडिया के लिए वो एक शानदार पैकेज हैं."

मुंबई में भारत को सीरीज़ में कब्ज़ा कर चार साल पहले इसी टीम के हाथों पिछली हार का बदला लेने का शानदार मौक़ा है. इससे आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर चल रही  टीम का फ़ासला भी और बढ़ जाएगा. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत 115 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर...ज़ाहिर है टीम इंडिया की मुंबई में जीत टीम को ज़्यादा वक्त तक टॉप पर बने रहने का मौक़ा और बड़ा कर सकती है.

----------------------------------
आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
----------------------------------
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़
भारत में टेस्ट सीरीज़ : 14,  भारत जीता 6, ड्रॉ 3, इंग्लैंड जीता 5
कुल टेस्ट मैच: 58, भारत जीता 17, इंग्लैंड 13, ड्रॉ  28

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, Mumbai Test, Virat Kohli, भारतvsइंग्‍लैंड, मुंबई टेस्‍ट, विराट कोहली