विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2012

गांगुली होंगे पुणे वॉरियर्स के कप्तान कम मेंटर

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को चार अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें चरण के लिये गुरुवार को आधिकारिक रूप से पुणे वारियर्स टीम का कप्तान कम मेंटर चुना गया।

वॉरियर्स की टीम पिछले साल काली जर्सी में खेली थी लेकिन इस बार उसने अपनी जर्सी बदल दी है। अब यह नयी जर्सी मयूर पंखी नीले और चांदी के रंग की होगी।

सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘हम सौरव गांगुली को आईपीएल पांच में पुणे वारियर्स इंडिया का कप्तान कम मेंटर घोषित कर खुशी महसूस कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका अनुभव, विशेषज्ञता और खेल की जानकारी टीम के सदस्यों के लिये मददगार साबित होगी।’ वॉरियर्स के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड हैं जबकि प्रवीण आमरे बल्लेबाजी कोच हैं । पैडी उपटन टीम के अनुकूलन और हाई परफोरमेंस कोच हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saurav Ganguly, Captain, Pune Warriors In IPL, पुणे वॉरियर्स, कप्तान, सौरव गांगुली