यह ख़बर 22 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गांगुली होंगे पुणे वॉरियर्स के कप्तान कम मेंटर

खास बातें

  • पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को चार अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें चरण के लिये गुरुवार को आधिकारिक रूप से पुणे वारियर्स टीम का कप्तान कम मेंटर चुना गया।
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को चार अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें चरण के लिये गुरुवार को आधिकारिक रूप से पुणे वारियर्स टीम का कप्तान कम मेंटर चुना गया।

वॉरियर्स की टीम पिछले साल काली जर्सी में खेली थी लेकिन इस बार उसने अपनी जर्सी बदल दी है। अब यह नयी जर्सी मयूर पंखी नीले और चांदी के रंग की होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘हम सौरव गांगुली को आईपीएल पांच में पुणे वारियर्स इंडिया का कप्तान कम मेंटर घोषित कर खुशी महसूस कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका अनुभव, विशेषज्ञता और खेल की जानकारी टीम के सदस्यों के लिये मददगार साबित होगी।’ वॉरियर्स के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड हैं जबकि प्रवीण आमरे बल्लेबाजी कोच हैं । पैडी उपटन टीम के अनुकूलन और हाई परफोरमेंस कोच हैं।