विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2013

गांगुली ने भज्जी की वापसी का स्वागत किया

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की भारतीय टीम में वापसी का सोमवार को स्वागत किया।

गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर कैब कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा, ‘‘उसे टीम में वापस लेना अच्छा फैसला है। मैं हमेशा भज्जी को लेकर आशावान रहता हूं लेकिन उसे अंतिम एकादश में रखने का फैसला कप्तान (महेंद्र सिंह धोनी) का होगा।’’

गौतम गंभीर को बाहर करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हो तो बाहर होना आम बात है। लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करेगा।’’

भारत भले इंग्लैंड के पिछली सीरीज हार गया हो लेकिन गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही है। भारत को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा। यह हालांकि इस पर निर्भर करेगा कि वे परिस्थितियों का किस तरह से उपयोग करते हैं। युवाओं के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है क्योंकि भारत का टेस्ट कार्यक्रम काफी व्यस्त है।’’

सचिन तेंदुलकर को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा। अभी इसकी सख्त दरकार है।’’ गांगुली ने बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के चयन का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘डिंडा नियमित तौर पर भारत की वन-डे और टी-20 टीम में खेलता है। उसे टेस्ट टीम में देखकर अच्छा लग रहा है। लंबी अवधि के मैचों में उसे सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, टेस्ट टीम, ऑस्ट्रेलिया, Sourav Ganguly, Harbhajan Singh, Test Team, Australia