विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2012

धोनी आईसीसी वन-डे टीम के कप्तान, कोहली और गंभीर भी टीम में

धोनी आईसीसी वन-डे टीम के कप्तान, कोहली और गंभीर भी टीम में
दुबई: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की 'साल की सर्वश्रेष्ठ एक-दिवसीय टीम' का कप्तान घोषित किया गया। इस टीम में भारत के विराट कोहली और गौतम गंभीर को भी जगह मिली है।

यह लगातार पांचवां साल है, जब धोनी को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना गया है। विशेष तौर पर नियुक्त वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाले पांच-सदस्यीय पैनल ने इस 12-सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें भारत के तीन खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल को भी टीम में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी और सईद अजमल, इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और स्टीवन फिन तथा श्रीलंका के कुमार संगकारा और लसिथ मलिंगा इस टीम के सदस्य हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कोलंबो के वाटर्स एज में होने वाले एलजी आईसीसी पुरस्कार समारोह से पहले एक विशेष समारोह में टीम की घोषणा की।

लॉयड के अलावा पैनल के अन्य सदस्य श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी और इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व कप्तान क्लेयर ओ कोनोर थीं।

आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : बल्लेबाजी क्रम के अनुसार- गौतम गंभीर (भारत), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), कुमार संगकारा (श्रीलंका), विराट कोहली (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (भारत, विकेटकीपर, कप्तान), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान), मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका), स्टीवन फिन (इंग्लैंड), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), सईद अजमल (पाकिस्तान), 12वां खिलाड़ी : शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICC ODI Team Of The Year, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, Gautam Gambhir, Kumar Sangakkara, Michael Clarke, Shahid Afridi, Morne Morkel, Shane Watson, आईसीसी वनडे टीम, आईसीसी साल की सर्वश्रेष्ठ टीम, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, गौतम गंभीर, कुमार संगकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com