विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

दूसरे की कार में सोते हुए मिले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर

दूसरे की कार में सोते हुए मिले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (फाइल फोटो)
नॉटिंघम: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को किसी दूसरे व्यक्ति की कार में सोते हुए पाया। टेलर ने आर्थिक वजहों से राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना छोड़कर इंग्लिश काउंटी लीग में खेलना शुरू किया है।

टेलर ने गुरुवार की रात पार्टी की और पार्टी के बाद वह कार में जाकर सो गए। उनकी टीम नॉटिंघमशर रॉयल लंदन कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जिसकी खुशी में यह पार्टी हुई थी।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, कार के मालिक ने जब अपनी कार का दरवाजा खोला तो टेलर वहां सोते हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जगाया।

रॉयल लंदन कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डरहम पर मिली जीत के कुछ घंटों बाद टेलर बेहोशी की हालत में किसी दूसरे की अनलॉक कार में जाकर सो गए। नॉटिंघमशर क्रिकेट क्लब ने हालांकि इस घटना पर अब तक कोई वक्तव्य जारी नहीं किया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, क्रिकेट टीम, पूर्व कप्तान, ब्रेंडन टेलर, पुलिस, Zimbabwe, Cricket Team, Former Captain, Brendan Taylor, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com