
पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. संन्यास की घोषणा करने के लिए मैकुलम ने ट्विटर का सहारा लिया, जहां उन्होंने एक लंबी पोस्ट शेयर की और कहा कि वह ग्लोबल टी20 कनाडा लीग (Global T20 Canada 2019) के समापन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. लीग में टोरंटो नेशनल के लिए खेल रहे मैकुलम की कप्तान में कीवी टीम (New Zealand Cricket team) वर्ल्डकप 2015 (World Cup 2015) के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) से हार का सामना करना पड़ा था. ट्वीट में मैकुलम ने लिखा, 'मैं गर्व और संतुष्टि के यह घोषणा कर रहा हूं कि मैं जी टी20 लीग के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लूंगा.'
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास...
It's been real... pic.twitter.com/sdCqLZTDz6
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) August 5, 2019
उन्होंने (Brendon McCullum) लिखा, 'जितना मैंने अपने 20 साल के पेशेवर करियर में हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है. मैंने जब पहली बार क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि मैं इतना सब करूंगा. मैंने हाल के महीनों में खुद को प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की है.' उन्होंने कहा, 'पीछे मुड़कर जब मैं देखता हूं तो मैंने जिस तरह से खेल खेला है और जो मैंने हासिल किया है उस पर मुझे गर्व होता है. अब मैं यह सोचकर क्रिकेट छोड़ सकता हूं कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी.'
मैकुलम ने अब तक 270 टी20 मैच खेले हैं और 7 शतकों के साथ 9922 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 136.49 की स्ट्राइक रेट से 158 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. वह टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन बनाने के करीब है. यदि मैकुलम रनों के इस आंकडे को पार कर लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) के बाद टी20 में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं