विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2021

नासिर हुसैन ने भारत व इंग्लैंड को छोड़कर दुनिया भर के बल्लेबाजों के बारे में कही बड़ी बात

Eng vs Ind: नासिर बोले कि कोई भी टीम इस तरह का शेड्यूल नहीं चाहेगी, लेकिन समस्या यह है कि इन गर्मियों में इंग्लैंड हर फॉर्मेट का आयोजना करना चाहता है. पिछले साल भर से भी ज्याद समय से जो. रूट के हाथ बंधे हैं. इसमें कोविड बबल्स, आराम, रोटेशन और चोटें शामिल हैं.

नासिर हुसैन ने भारत व इंग्लैंड को छोड़कर दुनिया भर के बल्लेबाजों के बारे में कही बड़ी बात
Eng vs Ind: नासिर हुसैन की बात पर आईसीसी को भी ध्यान देना होगा
नयी दिल्ली:

England vs India:  पिछले दिनों लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 151 रन से हार के बाद भारतीय क्रिकेटरों और फैंस में जश्न का माहौल है, तो मानो मेजबान क्रिकेटर समुदाय में मातम सा पसरा हुआ है. वास्तव में लॉर्ड्स में चौथे दिन की समाप्ति के बाद मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी का था, लेकिन आखिरी दिन भारत ने बाजी पूरी तरह से पलट दी. इस मैच से पहले से ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर सवाल हो रहे थे, तो दूसरे टेस्ट के बाद तो सवालों की झड़ी ही लग गयी है. पूर्व क्रिकेटर सवाल खड़े कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट के मुंह से दो शब्द नहीं फूट रहे. और अब पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने लाल गेंद की क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है. 

यह है भारत की टी20 विश्व कप की संभावित टीम, लेकिन विराट और शास्त्री के सामने हैं ये बड़े सवाल

नासिर ने इंग्लैंड के अखबार मेल ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड बहुत ज्यादा क्रिकेट का आयोजन कर रहा है.  गर्मियों में इंग्लैंड मानो हर फॉर्मेट में खेलना चाहता है. लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में हुसैन ने कहा कि मैच के चौथे दिन मेजबान तेजी से विकेट हासिल करने में सफल रहे. और ऐसा लगा कि उनका मैच पर नियंत्रण हो चुका था. पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच जीतने की स्थिति में था, लेकिन आखिर में वह अंतिम दिन मैच हार गया. इस हार के बाद मैनेजमेंट को बैटिंग में अनिवार्य बदलाव करने की जरूरत है. 

नासिर बोले कि कोई भी टीम इस तरह का शेड्यूल नहीं चाहेगी, लेकिन समस्या यह है कि इन गर्मियों में इंग्लैंड हर फॉर्मेट का आयोजना करना चाहता है. पिछले साल भर से भी ज्याद समय से जो. रूट के हाथ बंधे हैं. इसमें कोविड बबल्स, आराम, रोटेशन और चोटें शामिल हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब ऋषभ पंत आखिरी दिन बैटिंग के लिए उतरे, तो वास्तव में इंग्लैंड दूसरा टेस्ट जीतने की स्थिति में था. बहरहाल, अब रूट, क्रिस सिल्वरवुड रौ एश्ले जाइल्स को बैठने और लाल गेंद के खिलाफ रणनीति के साथ आने की जरूरत है. 

गंभीर ने लिया यह फैसला, तो झूम उठा सोशल मीडिया, फैंस बोले कि सांसद हो तो ऐसा

दोनों ही मैचों में इंग्लैंड का टॉप आर्डर पस्त दिखायी पड़ा और बड़ा योगदान कप्तान जो. रूट की तरफ से ही आया. इस पर हुसैन बोले कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसे भारत और न्यूजीलैंड टीम को छोड़कर ज्यादार टीमें टेस्ट फॉर्मेंट में ग्रसित हैं. भारत और न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम हैं, जो अच्छे बल्लेबाज पैदा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का ऐसा बल्लेबाजी पतन लंबे समय बात आया है, लेकिन ऐसा इंग्लैंड के साथ ही नहीं है. भारत और न्यूजीलैंड को छोड़कर दुनिया की सारी टीमों को लाल गेंद के खिलाफ इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com