
Greg Chappell on David Warner vs Virender Sehwag: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने डेविड वॉर्नर की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की है. ग्रेग चैपल ने माना है कि मॉर्डन एरा में केवल वॉर्नर की एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में सहवाग की तरह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वॉर्नर ने जो योगदान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दिया है वह कभी नहीं भूलाया जा सकता है. चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखे कलम में वॉर्नर की तारीफ की और एक तरह से वॉर्नर को मॉर्डन एरा का सहवाग कहा है. बता दें कि वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी टेस्ट होने वाला है जो 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. (AUS vs PAK 3rd Test)
अपनी बात रखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिखा है कि, " वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग का जो दाग है वह हमेशा रहेगा. उनके करियर में यह दाग किसी श्राफ की तरह ही रहेगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर ऐसा दाग था, जिसके लिए वॉर्नर और बैनक्रोफ्ट के अलावा कहीं ज्यादा लोगों की जवाबदेही बनती थी. लेकिन इन सबके अलावा वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में जो योगदान दिया है वह असाधारण है. अब जब वॉर्नर टीम में नहीं होंगे तो उनकी जगह ऐसे ही खिलाड़ी को टीम में लाना होगा जो उनका सही रिप्लेसमेंट हो सके. मॉर्डन क्रिकेट में सिर्फ सहवाग ही एक ऐसे ओपनर रहे थे जो डेविड वॉर्नर से ज्यादा खतरनाक थे."
यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के
इसके अलावा चैपल ने वॉर्नर को शानदार विदाई दिए जाने की वकालत भी की है. उन्होंने कहा, " 111 टेस्ट झेलने की चुनौतियों को समझता हूं और आशा करता हूं कि डेविड के सबसे गंभीर आलोचक भी उनकी प्रतिभा और योगदान को पहचानेंगे और उनकी मानवीय खामियों को माफ कर देंगे. मैं अगले सप्ताह सिडनी में डेविड वार्नर के लिए हार्दिक विदाई की कामना करता हूं. व्यक्तिगत राय के बावजूद, डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए उत्कृष्ट रहे हैं, उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है." अपने आखिरी टेस्ट सीरीज में वॉर्नर ने शानदार शतक 164 रन पहले टेस्ट में लगाया था. हालांकि दूसरे टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन अब जब अपने आखिरी टेस्ट में वॉर्नर उतरेंगे तो उनसे शानदार पारी की उम्मीद फैन्स कर रहे होंगे.
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिाई टीम (Australia unveil squad for final Test against Pakistan)
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं