विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली, तो वहीं आखिरी समय में राजा बावा ने 35,  निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. 

इससे पहले मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा के पांच और रवि कुमार के चार विकेटों की मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था. इंग्लैंड की ओर से जेम्स रीयू ने 95 रन की पारी खेली थी. भारत के बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये. भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 

भारत अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

इंग्लैंड अंडर19 (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (सी), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (डब्ल्यू), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?  

भारत बना चंपियन
Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली, तो वहीं आखिरी समय में राजा बावा ने 35, निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
4 विकेट से भारत जीता
भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. 5वीं बार भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है.
कौशल तांबे आउट
कौशल तांबे के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. तांबे केवल एक रन ही बना सके. भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए.
राज बावा आउट
भारत को 5वां झटका लगा है. राज बावा 35 रन बनानें के बाद आउट हुए हैं. भारत को जीत के लिए 22 रन और चाहिए.

भारत की टीम जीत के करीब पहुंचते हुए
भारतीय टीम को अब जीत के लिए 31 रन की दरकार है. 50 गेंदें शेष है. भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही तो यह पांचवीं बार भारत खिताब जीतेगा.
Ind vs Eng U-19 WC Live: भारत के 4 विकेट गिरे, राज बावा और निशांत सिंधू क्रीज पर
भारत के 4 विकेट गिरे, राज बावा और निशांत सिंधू क्रीज पर
आउट !!
भारत को चौथा झटका, कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर आउट, स्कोर 97/4
आउट !!
Ind vs Eng U-19 WC Live : भारतीय उपकप्तान शेख रशीद अर्धशतक पूरा करते ही आउट, स्कोर 95/3
Score Update
भारतीय उपकप्तान शेख रशीद का शानदार अर्धशतक, स्कोर 92/2
भारतीय टीम अपना 5वां खिताब जीतने की ओर अग्रसर, तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत
Score Update
भारत के लिए अब शेख रशीद और कप्तान यश धुल आत्मविश्ववासे के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. शेर ऱशीद अपने अर्धशतक के नजदीक पहुंच गए हैं, उनका निजी स्कोर 46 पर पहुंच गया है, भारत का स्कोर25 ओवर के बाद 86/2
भारत को 185 गेंदों में 138 रनों की जरूरत
कप्तान यश धुल क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आ गए हैं, 19 ओवर के बाद स्कोर 52/2
Score Update
भारत को दूसरा झटका, हरनूर सिंह 21 रन बनाकर आउट
शेख रशीद और हरनूर सिंह के बीच में इस साझेदारी ने भारत की जीत उम्मीद को और भी बढ़ा दिया है. दोनों अभी तक 3-3 चौके जमा चुके हैं और लगभग एक ही तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं
Update
ऐसा लग रहा है जैसे शेख रशीद और हरनूर सिंह की आंखें अब पिच पर जम चुकी हैं. भारत 50 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है
Score Update
14 ओवर के बाद भारत 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन
Score Update
भारत को जीत के लिए 156 रनोंं की जरूरत, 9 विकेट हाथ में, स्कोर- 34/1
Score Update
संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, 10 ओवर के बाद स्कोर 33/1
Score Update
दूसरी ही गेंद पर पहला झटका खाने के बाद दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे है. पहले पांच ओवर में भारत का स्कोर 18/1 है, हरनूर और शेख रशीद क्रीज पर
क्रीज पर इस समय हरनूर और शेख रशीद हैं, इन दोनों से भारतीय फैंस को बड़ी उम्मी है
जोशुआ बॉयडेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आते ही भारत को झटका दे दिया, इंग्लिश टीम की बॉडी लेंगुएज काफी अच्छी लग रही है.
Score Update
पहले ओवर के बाद भारत 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन
भारत को पहला झटका
दूसरी ही गेंद पर भारत को पहला झटका लग गया है, अंगक्रिश रघुवंशी 0 पर आउट
भारत ने इंग्लैंड को 200 का आंकडा नहीं छूने दिया, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और भारत की तरफ से राज बावा ने 5 विकेट लिए जबकि रवि कुमार ने 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए
Score Update
इंग्लैंड की टीम ऑल आउट, भारत को जीत के लिए चाहिए 190 रन
Score Update 44 ओवर, 185/9
भारत को चाहिए सिर्फ एक विकेट
कौशल तांबे ने बाउंड्री पर शानदार तरीके से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा और इस मजबूत साझेदारी को तोड़ा
विकेट !!
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, जेम्स रेव 95 रन बनाकर आउट, स्कोर 184/8
Score Update : 173/7 , 41 overs, 
 एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम मुश्किल से 100 रनों तक पहुंच पाएगी लेकिन जेम्स रेव और जेम्स सेल्स की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की है. दोनों ने कमाल का धर्य दिखाया है. 91 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा था.
आठवें विकेट लिए दोनों जेम्स ने 75 रनों की साझेदारी की है, जेम्स रेव तो 84 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. 40 ओवर के बाद इंग्लैंड टीम 167/7 स्कोर पर पहुंच गई है
Score Update :
34 ओवर के बाद 139/7
James Sales और James Rew की जोड़ी ने इंग्लैंड को कम से कम लड़ाई के लिए तो खड़ा कर दिया है दोनों के बीच में अभी तक 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है
जेम्स रेव लग रहा है मैच में एक दीवार की तरह खड़े हो गए हैं, इंग्लिश बल्लेबाजों में अकेले भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं और स्कोर को 130/7 पहुंचा दिया है
स्कोर : 29 ओवर के बाद 114/7
हॉफ सेंचुरी
जेम्स रेव ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है यह उनका विश्वकप में पहला अर्धशतक है
इस विश्वकप में अभी तक सबसे अच्छी बॉलिंग औसत(15.58) भारत के नाम रही है
जेम्स भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं 47 पर बल्लेबाजी कर रहे जेम्स लगातार हर ओवर में एक बाउंड्री निकालने में कामयाब हो रहे हैं
इंग्लैंड का स्कोर 27 ओवर के बाद 100/7
कौशल तांबे अपने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया है
इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा, स्कोर 91/7, कप्तान यश धुल ने पकड़ा कैच, कौशल तांबे के नाम विकेट
जेम्स रेव ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को थोड़ा सा आगे बढ़ाया है, 6ठा विकेट 61 रनों के स्कोर पर गिरा था और अब इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर के बाद 90/6 हो चुका है
अभी तक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस ने ही (27) बनाए थे, उसके बाद जेम्स रेव अभी भी क्रीज पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं
20 ओवर के बाद इंग्लैंड 70/6
18 ओवर के बाद इंग्लैंड 62/6
एक और बाहर जाती हुई राज बावा की गेंद पर बल्ले ने बाहरी किनारा लिया और गेंद सीधे पहली स्लिप में खड़े कौशल तांबे के हाथों में गई
इंग्लैंड का 6ठा विकेट गिरा, राज बावा को चौथी विकेट मिली
Score Update
16 ओवर के बाद इंग्लैंड 60/5
राज बावा की घातक गेंदबाजी
राज बावा लगातार बाउंसरों से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं उन्होंने अभी तक अपने 5 ओवरों में केवल 13 रन दिए हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं
Score Update
इंग्लैंड 14 ओवर के बाद 51/5
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड की आधी टीम 48 रनों के स्कोर पर आउट होकर वापस जा चुकी है.
राज बावा ने इंग्लैंड के मध्ययक्रम की कमर तोड़ कर रख दी, इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा , अच्छी कप्तानी कर रहे हैं य़श धुल, दबाव में इंग्लैंड टीम के सामने अब अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज रवि कुमार को फिर से अटैक पर ले आए हैं
इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, राज बावा की घातक गेंदबाजी
राज बावा की फुल लेंथ गेंद को हिट करने के चक्कर में थॉमस गेंद को हवा में उड़ा बैठे और कप्तान यश धुल ने एक आसान का कैच पकड़ लिया
इंग्लैंड को तीसरा झटका, हुए जॉर्ज थॉमस 27 रन बनाकर आउट
निशांत सिंधु को पिच से अच्छी मदद मिल रही है, गेंद टर्न कराने में कामयाब हो रहे हैं और इंग्लिश बल्लेबाजों पर अच्छा दबाव बनाया हुआ है
भारत ने अपने स्पिनरों को अटैक पर लगा दिया है, राज बावा के साथ निशांत सिंधु ने गेंदबाजी संभाल ली है
कैच छूटा
कौशल तांबे ने स्लिप एक कैच छोड़ दिया, काफी आसान सा कैच था लेकिन अपनी दाहिने तरफ गिरते हुए वे गेंद को नहीं संभाल सके
इंग्लैंड ने पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर खोया , अभी बल्लेबाज संभला भी नहीं था कि रवि कुमार ने इंग्लैंड के 18 रनों के स्कोर पर टॉम प्रीस्ट को भी चलता किया
इंग्लैंड की तरफ से ओपनर जॉर्ज थॉमस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 19 गेंदों में 21 रन बना लिए हैं
रवि कुमार ने अपने शुरुआती दो ओवरों में सिर्फ दो ही रन दिए थे, काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं
Score Update : 5 ओवर के बाद इंग्लैंड
5 ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं, भारत की तरफ से रवि कुमार ने 2 विकेट हासिल किए हैं
इंग्लैंड को दूसरा झटका, रवि कुमार की घातक गेंदबाजी
Score Update : 3 ओवर के बाद
इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन, पहला विकेट भारत के लिए रवि कुमार ने लिया
रवि कुमार की घातक गेंदबाजी !, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल को कुछ समझ नहीं आया, 2 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया
इंग्लैड को पहला झटका, रवि कुमार ने दिलाई सफलता
दूसरे छौर से रवि कुमार को गेंदबाजी पर लगाया गया है, पहली ही गेंद पर जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायरन ने नकाल दिया
पहला ओवर
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संभल कर शुरुआत की है, पहले ओवर में बने सिर्फ 2 रन बिना किसी विकेट के
इंग्लैंड की तरफ से थॉमस और जैकब बेथेल बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं
भारत के लिए राजवर्धन हैंगरगेकर गेंदबाजी में शुरुआत कर रहे हैं. मैैदान पर तेज हवा चल रही है, कप्तान यश धुल ने दो स्लिप ली हुई हैं
आखिरी बार भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्वकप जीता था
इंग्लैंड की टीम ने 24 साल पहले अंडर 19 वर्ल्डकप जीता था, जबकि भारत पांचवी बार इस कप को जीतने की कोशिश करेगा. अभी तक भारत को कोई भी टीम इस विश्वकप में नहीं हरा पाएगी, इस मैदान पर हालांकि ये भारत का पहला मैच है
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट में पता लगा है कि सतह एकदम चट्टान की तरह सख्त हैं इस पर किसी तरह की कोई घास दिखाई नहीं दे रही है. उम्मीद यह की जा रही है एक अच्छी बल्लेबाजी विकेट है
भारत अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार 

 इंग्लैंड अंडर19 (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (सी), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (डब्ल्यू), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिखाई दे रही है, फाइनल मैच में थोड़ा दबाव तो होता है लेकिन हम पूरी तरह तैयार है
टॉस रिपोर्ट
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
कहां खेला जाएगा मुकाबला
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
कप्तान से विराट कोहली से बात करने के बाद कहा

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
U-19 WC Final: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा, 5वीं बार बना चैंपियन
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com