यह ख़बर 11 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फ्लेचर को बाहर करो, वेंगसरकर और शास्त्री को लाओ : इंजीनियर

मुंबई:

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर चाहते हैं कि डंकन फ्लेचर को भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से हटा देना चाहिए तथा रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर को टीम के मार्गदर्शन के लिए रखना चाहिए।

इंजीनियर ने गुरुवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की इंडोर अकादमी के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘रवि ने बहुत अच्छा काम किया है। उसने खिलाड़ियों को प्रेरित किया, उसका व्यक्तित्व रचनात्मक है। बल्कि सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी उसे टीम का मार्गदर्शन करना चाहिए।’’

भारत को इंग्लैंड में टेस्ट शृंखला में मिली 1-3 की हार के बाद पूर्व भारतीय ऑल राउंडर शास्त्री को इसके बाद हुई वनडे शृंखला के लिए टीम निदेशक बनाया गया जिसमें देश ने 3-1 से जीत दर्ज की। हालांकि आलोचनाओं में घिरे फ्लेचर अपने पद पर जारी रहे। पूर्व कप्तान वेंगसरकर बीते समय में मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं।

इंग्लैंड में बसे इंजीनियर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रवि के साथ आपको दिलीप वेंगसरकर जैसे व्यक्ति को भी रखना चाहिए। इन दोनों ने एक साथ क्रिकेट खेला है। वे खेल की बारिकियों को बखूबी जानते हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘ये दो भारतीय क्रिकेट का भाग्य बदल सकते हैं।’’ इंजीनियर ने कहा, ‘‘मैं तो कहूंगा कि वेंगसरकर को मुख्य दावेदार होना चाहिए क्योंकि उन्होंने सभी स्तर में यह काम किया है। उनकी खुद की अकादमियां हैं। मेरे लिये वह मुख्य व्यक्ति हैं जिन्हें कोचिंग या प्रबंधन के लिये भारतीय क्रिकेट में शामिल किया जाना चाहिए।’’