नई दिल्ली:
1. एक जमाने में लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराना इंग्लैंड के बस की बात नहीं थी। 1938 से लेकर 2005 तक इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 18 टेस्ट मैच हुए, जिसमें नौ मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि बाकी मैच ड्रॉ रहे। मगर पिछले 6 साल में टीम यहां अपने दोनों मैच हार चुकी है।
2.इंग्लैंड का प्रदर्शन लॉर्ड्स के मैदान पर पिछले 15 सालों में शानदार रहा है। साल 2000 से लेकर अब तक इंग्लैंड ने यहां 31 टेस्ट मैच खेले हैं,17 टेस्ट मैच जीते हैं और सिर्फ़ पांच हारे हैं।
3. 1997 में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ पर कब्जा कर लिया था। अब देखना यह है कि वह 2015 में भी पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वापसी कर पाता है या नहीं।
4. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पिछले 15 साल में लॉर्ड्स का मैदान लाजवाब रहा है, खासकर जो रूट ने यहां खेली दस पारियों में छह बार 50 का आंकड़ा पार किया है। वह यहां दो शतक लगा चुके हैं और इस मैदान पर उनका औसत 85.82 का है।
5. मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो में सिर्फ माइकल क्लार्क ने लॉर्ड्स के मैदान पर कामयाबी हासिल की है। आठ पारियों में उनका यहां पर औसत 47 के आसपास है वहीं स्टीवन स्मिथ को तो लॉर्ड्स पर खेलना मानो कभी भाया ही नहीं। चार पारियों में स्मिथ का औसत यहां सिर्फ चार है और 12 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
2.इंग्लैंड का प्रदर्शन लॉर्ड्स के मैदान पर पिछले 15 सालों में शानदार रहा है। साल 2000 से लेकर अब तक इंग्लैंड ने यहां 31 टेस्ट मैच खेले हैं,17 टेस्ट मैच जीते हैं और सिर्फ़ पांच हारे हैं।
3. 1997 में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ पर कब्जा कर लिया था। अब देखना यह है कि वह 2015 में भी पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वापसी कर पाता है या नहीं।
4. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पिछले 15 साल में लॉर्ड्स का मैदान लाजवाब रहा है, खासकर जो रूट ने यहां खेली दस पारियों में छह बार 50 का आंकड़ा पार किया है। वह यहां दो शतक लगा चुके हैं और इस मैदान पर उनका औसत 85.82 का है।
5. मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो में सिर्फ माइकल क्लार्क ने लॉर्ड्स के मैदान पर कामयाबी हासिल की है। आठ पारियों में उनका यहां पर औसत 47 के आसपास है वहीं स्टीवन स्मिथ को तो लॉर्ड्स पर खेलना मानो कभी भाया ही नहीं। चार पारियों में स्मिथ का औसत यहां सिर्फ चार है और 12 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं