
Australia Women vs South Africa Women, 1st Semi Final 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला बीते गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच दुबई में खेला गया. जहां अफ्रीकी महिला टीम कंगारू महिला टीम को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया है. पिछले 15 सालों (5600 दिन) में पहली बार हुआ हैजब कंगारू महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है.
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट ने भी हासिल की खास उपलब्धि
बीते कल दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 135 रनों के लक्ष्य को अफ्रीकी महिला टीम ने 14 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत भी है. जिसके बदौलत वह ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब हुई है.
𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙏𝙍𝙀𝘼𝙆 𝙀𝙉𝘿𝙎 𝙃𝙀𝙍𝙀! 🤨
— Cricket.com (@weRcricket) October 17, 2024
For the first time in 15 years, Australia Women have failed to make it to the final of an ICC Women's T20 World Cup edition. #T20WorldCup pic.twitter.com/uE9eKIEwbp
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत
135 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - दुबई - 2024
124 रन - बनाम इंग्लैंड मझिला टीम - पर्थ - 2020
119 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम - दुबई - 2024
115 रन - बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम - सिलहट - 2014
114 रन - बनाम बांग्लादेश महिला टीम - केपटाउन - 2023
दक्षिण अफ्रीका की जीत में चमकीं ऐनी बॉश
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की जीत में ऐनी बॉश का जलवा रहा. मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 154.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 74 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिला न्यू हेड कोच, क्रिकेट निदेशक बना यह खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं