
जो लीच (फोटो साभार : ट्विटर)
लंदन:
वारेस्टरशर के तेज गेंदबाज जो लीच ने बेजोड़ उपलब्धि हासिल करते हुए नार्थम्टपनशर के खिलाफ सीमित ओवरों के इंग्लिश काउंटी मैच की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक बनाई, लेकिन आखिर में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लीच ने रिचर्ड लेवी ओर रॉब कियोग को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि बेन डकेट को गली में कैच आउट करके हैट्रिक बनाई।
इस 24 साल गेंदबाज ने 30 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन फिर भी उन्हें पराजित टीम का हिस्सा बनना पड़ा क्योंकि वारेस्टरशर 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रन से हार गई। लीच हालांकि इस विशिष्ट उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं।
श्रीलंका के चमिंडा वास ने विश्व कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। वह टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। वास ने हैट्रिक पूरी करने के बाद उस ओवर में चौथा विकेट भी लिया था।
लीच ने 27वें ओवर में जोश कोब के रूप में चौथा विकेट लिया। नार्थम्पटनशर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की जबकि वारेस्टरशर के ग्रुप ए के चार मैचों में केवल एक अंक है।
देखें उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे किस तरह बेबस दिखें नार्थम्टपनशर के बल्लेबाज...
इस 24 साल गेंदबाज ने 30 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन फिर भी उन्हें पराजित टीम का हिस्सा बनना पड़ा क्योंकि वारेस्टरशर 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रन से हार गई। लीच हालांकि इस विशिष्ट उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं।
श्रीलंका के चमिंडा वास ने विश्व कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। वह टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। वास ने हैट्रिक पूरी करने के बाद उस ओवर में चौथा विकेट भी लिया था।
लीच ने 27वें ओवर में जोश कोब के रूप में चौथा विकेट लिया। नार्थम्पटनशर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की जबकि वारेस्टरशर के ग्रुप ए के चार मैचों में केवल एक अंक है।
देखें उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे किस तरह बेबस दिखें नार्थम्टपनशर के बल्लेबाज...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं