चेन्नई:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन के नाम रहा। वॉटसन ने सोमवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी लीग के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया।
वॉटसन 101 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट हुए। वॉटसन ने 60 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। आईपीएल में वॉटसन का यह पहला शतक है।
लीग के इस संस्करण में इससे पहले भी कई खिलाड़ी शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन इसका श्रेय अब तक सिर्फ वॉटसन को मिल सका है।
वॉटसन से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रविवार को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन वह 95 रनों पर नाबाद लौटे।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए थे। इसी टीम के क्रिस गेल भी एक बार मुम्बई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रन बना चुके हैं।
आईपीएल-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने 158 रनों की पारी खेलकर ताबड़तोड़ शतक लगाने का जो सिलसिला शुरू किया था, उसमें 2012 में कुल छह शतक दर्ज हुए थे। इनमें से तीन भारतीयों ने शतक लगाया था।
इसी तरह 2011 के चौथे संस्करण में भी कुल छह शतक लगे थे। इनमें भी तीन भारतीय शामिल हैं। क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स के लिए दो शतक लगाए थे।
लीग के तीसरे संस्करण में चार शतक ही लग सके थे। इनमें से दो भारतीयों के नाम हैं। इस संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाकर रिकार्ड कायम किया था। पठान की पारी में नौ चौके और आठ छक्के शामिल हैं।
वर्ष 2009 में खेले गए दूसरे संस्करण में सिर्फ दो शतक लगे थे। अब्राहम डिविलियर्स (डेयरडेविल्स) और मनीष पांडेय (रॉयल चैलेंजर्स ) ने क्रमश: 105 नाबाद और 114 नाबाद रनों की पारी खेली थी। पांडेय लीग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।
लीग के पहले संस्करण में बल्लेबाजों ने कुल छह शतक लगाए थे। मैक्लम का नाबाद 158 आज भी इस लीग का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग बना हुआ है। यह लीग का पहला शतक था। पहले संस्करण में किसी भारतीय ने शतक नहीं लगाया था।
वॉटसन 101 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट हुए। वॉटसन ने 60 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। आईपीएल में वॉटसन का यह पहला शतक है।
लीग के इस संस्करण में इससे पहले भी कई खिलाड़ी शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन इसका श्रेय अब तक सिर्फ वॉटसन को मिल सका है।
वॉटसन से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रविवार को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन वह 95 रनों पर नाबाद लौटे।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए थे। इसी टीम के क्रिस गेल भी एक बार मुम्बई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रन बना चुके हैं।
आईपीएल-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने 158 रनों की पारी खेलकर ताबड़तोड़ शतक लगाने का जो सिलसिला शुरू किया था, उसमें 2012 में कुल छह शतक दर्ज हुए थे। इनमें से तीन भारतीयों ने शतक लगाया था।
इसी तरह 2011 के चौथे संस्करण में भी कुल छह शतक लगे थे। इनमें भी तीन भारतीय शामिल हैं। क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स के लिए दो शतक लगाए थे।
लीग के तीसरे संस्करण में चार शतक ही लग सके थे। इनमें से दो भारतीयों के नाम हैं। इस संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाकर रिकार्ड कायम किया था। पठान की पारी में नौ चौके और आठ छक्के शामिल हैं।
वर्ष 2009 में खेले गए दूसरे संस्करण में सिर्फ दो शतक लगे थे। अब्राहम डिविलियर्स (डेयरडेविल्स) और मनीष पांडेय (रॉयल चैलेंजर्स ) ने क्रमश: 105 नाबाद और 114 नाबाद रनों की पारी खेली थी। पांडेय लीग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।
लीग के पहले संस्करण में बल्लेबाजों ने कुल छह शतक लगाए थे। मैक्लम का नाबाद 158 आज भी इस लीग का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग बना हुआ है। यह लीग का पहला शतक था। पहले संस्करण में किसी भारतीय ने शतक नहीं लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं