
फिंच इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के नियमित कप्तान रह चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दौरे में कई नए खिलाड़ियों को टीम में दिया जा सकता है स्थान
ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा बुधवार को की जाएगी
स्टीव स्मिथ और उपकप्तान वार्न को दिया जा सकता है रेस्ट
फिंच पहले भी टी-20 टीम के नियमित कप्तान के तौर पर काम कर चुके हैं. पिछले साल तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान की रणनीति के चलते फिंच की जगह स्मिथ को टी-20 टीम की कमान दे दी गई थी और भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में स्मिथ को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
वेबसाइट espncricinfo ने फिंच के हवाले से लिखा है, "स्मिथ की गैरमौजूदगी में एक बार फिर टीम की कप्तानी करना अच्छी बात है. हमें इस सीरीज में कई बड़े नामों की कमी खलेगी लेकिन इस स्थिति का सामना हमें करना होगा. यह बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पास भविष्य के लिए टीम में अपनी दावेदारी ठोकने का बेहतरीन मौका है.'अंतरिम मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, 'इस सीरीज के लिए जब हम टीम का चयन करने बैठेंगे तो हमारा ध्यान वर्तमान पर भी होगा और भविष्य पर भी क्योंकि अगला टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में ही खेल जाना है. बिग बैश लीग ने हमें कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं इसलिए जब हम फिंच के नेतृत्व वाली टीम का चयन करने बैठेंगे तो हमारे पास कई विकल्प होंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियाvsश्रीलंका, एरोन फिंच, टी20 टीम, कप्तान, श्रीलंका दौरा, AUSvsSL, Aaron Finch, T20 Team, Captain, Sri Lanka Tour