विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2015

मैं भी बनना चाहता हूं टीम इंडिया का कप्तान, बोले रोहित शर्मा

मुंबई : भारतीय टीम के दोहरे शतकवीर रोहित शर्मा मौका मिलने पर टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कप्तानी का ज़िम्मा संभालने के सवाल पर रोहित ने ये जवाब दिया।

फिलहाल रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा ने अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई की ओर से उनके नाम की सिफारिश किये जाने पर भी ख़ुशी जताते हुए कहा, 'मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि बीसीसीआई ने मेरा नाम दिया है, यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। बोर्ड ने कोलकाता में हुए वर्किंग कमेटी मीटिंग में अर्जुन पुरस्कार के लिए रोहित का नाम भेजने का फैसला किया था।

आईपीएल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ख़ास नहीं है, सिर्फ दो जीत हासिल करने के सवाल पर रोहित ने कहा, 'उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद टीम लय हासिल कर लेगी। हमने पहले भी इस स्थिति से उबरकर नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाई किया है, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते कि हर बार हम इस हालात में हों।'

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरी एंडरसन के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, 'हमें उनकी कमी खल रही है लेकिन दूसरे खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका है। हेजलवुड तो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे और अब एंडरसन का बाहर होना हमारे लिए अच्छा नहीं है।'

रोहित शर्मा ने नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों से हमदर्दी जताई और कहा, 'नेपाल में जो हुआ वह बहुत दुख पहुंचाने वाली घटना है। यह अच्छी बात है कि विश्व के कई देशों ने इस समय नेपाल की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। भारत सरकार ने वायुसेना और डॉक्टरों की टीम को नेपाल भेजा है। ये अच्छी बात है कि हम लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभावित लोग जल्द से जल्द इस आपदा से उबर जाएं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, टीम इंडिया, कप्‍तान, मुंबई इंडियंस, अर्जुन अवॉर्ड, Rohit Sharma, Team India, Captain Of Team India, Arjuna Awards, Mumbai Indians
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com