विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

आतंकवादी हमले की आशंका से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बांग्लादेश का दौरा टला

आतंकवादी हमले की आशंका से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बांग्लादेश का दौरा टला
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा वजहों से कंगारू टीम का बांग्लादेश का दौरा टाल दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी संगठन क्रिकेट टीम को अपना निशाना बना सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बदली योजना का इंतजार करेगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि यह फैसला डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेड की सलाह पर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले का यह मतलब नहीं कि दौरा रद्द हो गया है, बल्कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा को लेकर बदली हुई योजना का इंतजार कर रहा है। सदरलैंड ने कहा, 'हम चाहते हैं कि यह दौरा हो और इसके लिए
हम योजनाएं बना रहे हैं। लेकिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है।'

बांग्लादेश की टीम के लिए झटका
बांग्लादेश की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला बड़ा झटका साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 28 सितंबर को बांग्लादेश जाना था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 अक्टूबर को फतुल्लाह में अभ्यास मैच खेलना था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज़ तय थी। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक पहला टेस्ट 9 अक्टूबर से चटगांव में और दूसरा टेस्ट 17 अक्टूबर से ढाका में होना था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, क्रिकेट आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश दौरा, आतंकवादी हमले की आशंका, दौरा टला, Cricket Australia, Terrorism, Bagladesh Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com