विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

फखर जमां ने वनडे में मचाई सनसनी, एक साथ तोड़ा कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर रचा इतिहास

PAK vs NZ 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर पाकिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की इस जीत में हीरो फखर जमां (Fakhar Zaman) बने जिन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया और 180 रन बनाकर नाबाद रहे.

फखर जमां ने वनडे में मचाई सनसनी, एक साथ तोड़ा कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर रचा इतिहास
Fakhar Zaman का ऐतिहासिक कमाल

PAK vs NZ 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर पाकिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की इस जीत में हीरो फखर जमां (Fakhar Zaman) बने जिन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया और 180 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में फखर ने 6 छक्के और 17 चौके लगाए. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 48.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. लगातार 2 वनडे मैच जीतकर पाकिस्तान ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 

फखर जमां ने रचा इतिहास
अपनी धुआंधार शतकीय पारी के दौरान फखर जमां ने इतिहास बना दिया है. दरअसल, फखर ने अपने वनडे करियर में 3000 रन भी पूरे किए, ऐसा कर फखर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फखर वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने तो वहीं वो ऐसा कमाल करने वाले एशिया के सबसे तेज बल्लेबाज बनने का कमाल कर दिखाया. फखर ने केवल 67 पारियों में 3000 रन पूरे किए. फखर ने ऐसा कर कोहली, बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया. बाबर ने अपने वनडे करियर में 3000 रन 68 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 3000 रन 75 पारी खेलकर पूरे किए थे. 

वहीं, फखर ने केवल 67 पारी में इस मुकाम को हासिल कर लिया. वैसे, सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम हैं. अमला ने केवल 57 पारियों में इस कमाल के रिकॉर्ड को अपना बनाया था, जो आजतक विश्व रिकॉर्ड है. 

इतना ही नहीं फखर का वनडे में यह लगाातार तीसरा शतक है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज बने हैं तो वहीं पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने. फखर की पारी कमाल की रही. उन्होंने केवल 144 गेंद पर 180 रन ठोके, जिसने न्यूजीलैंड को मैच से बाहर कर दिया. फखर को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com