विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

155.8 km/hr की रफ्तार से फेंकी गई IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, भारत के इस गेंदबाज ने काटा बवाल, रच दिया इतिहास

Fastest ball by Bowlers in IPL 2024, मयंक यादव ने आईपीएल 2024 मे इतिहास रच दिया है. मयंक आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं

155.8 km/hr की रफ्तार से फेंकी गई IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, भारत के इस गेंदबाज ने काटा बवाल, रच दिया इतिहास
 Mayank Yadav vs Umran Malik: 

 Mayank Yadav vs Umran Malik: अपने डेब्यू ही मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने इतिहास रच दिया. गेंदबाज मयंक ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी, उनकी इस कहर बरपाती हुई गेंद का सामना पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने किया था. (Fastest ball by Bowlers in IPL 2024 ) बता दें कि आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया. मयंक यादव (Mayank Yadav) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया . मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 kmph की रफ्तार से फेंकी जो आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद बन गई. उस गेंद को धवन खेल भी नहीं पाए. सोशल मीडिया पर मयंक की खूब तारीफ भी हो रही है. बता दें कि मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. 

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम है. शॉन टेट ने 157.71 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी है. वहीं, मयंक आईपीएल इतिहास के केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 155 + की रफ्तार के साथ गेंद फेंकना का कमाल किया है. उनसे पहले ऐसा कारनामा उमरान मलिक (Umran Malik in IPL 2024) ने किया था. उमरान ने आईपीएल के इतिहास में 155.7 किमी/घंटा और 154.8 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है. 

IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज (Fastest ball by Bowlers in IPL )
शॉन टैट - 157.71 किमी/घंटा
लॉकी फर्ग्यूसन - 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 157 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 156.22 किमी/घंटा
मयंक यादव - 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 155.7 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 155.1 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 154.8 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 154.7 किमी/घंटा
डेल स्टेन - 154.4 किमी/घंटा
कगिसो रबाडा - 154.23 किमी/घंटा

ये भी पढ़े-  Mayank Yadav: जानिए कौन हैं भारत की नई पेस सनसनी मयंक यादव, बन सकते हैं भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए. लखनऊ की ओर से क्विटंन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. वहीं, पंजाब किंग्स की ओऱ से धवन ने 50 गेंद पर 70 रन बनाने में सफल रहे लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com