
जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को इशान किशन (82 रन, 81 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) ने दिखाया कि अगर वह पारी की शुरुआत में बॉलरों के छक्के छुड़ाना जानते हैं, तो मिड्ल ऑर्डर में टीम पर छाए संकट को टालना भी उन्हें अच्छी तरह आता है. इशान किशन ऐसे समय बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब भारत ने अपने चार विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे. ऐसे में इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 140 रन जोड़कर ट्रैक से उतरी गाड़ी को फिर से फिर से रास्ते पर ला खड़ा किया. यह इशान किशन का वनडे में भारत के लिए पिछले चार मैचों में चौथा अर्द्धशतक रहा. इससे पहले इशान ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 52, 55, 77 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह दो टी20 मैचों में नहीं चले, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में 82 रन बनाकर इस विकेटकीपर ने दिखा दिया कि वह भविष्य के बड़े स्टार हैं. इस लगातार चौथे वनडे पचासे के बाद सोशल मीडिया उन पर फिाद हो गया है.
India will remember this, Ishan Kishan. pic.twitter.com/gF9NhItqDB
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 2, 2023
इस फैन का कमेंट देखिए
Some 82s are better than 100s. Well played Ishan Kishan pic.twitter.com/XyNSqhYyF0
— leisha (@katyxkohli17) September 2, 2023
दो राय नहीं कि किशन ने फैंस की संख्या बढ़ा ली है
Fantastic knock (82 off 81) by Ishan Kishan under pressure
— Avinash Kr Atish (@AtishAvinash) September 2, 2023
Yes, he has been inconsistent in the past.
But, he always had the skills to bat in the middle order and it was more about his temperament & game awareness.#IshanKishan #AsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/5iS8hxh9hA
टीम मैनेजमेंट को दे दी यह बड़ी टेंशन
पाकिस्तान के खिलाफ इशान ने उस नंबर पर 82 रन की पारी खेली, जो केएल राहुल के लिए पक्का था. चोटिल राहुल शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. जाहिर है कि अब जब केएल फिट होकर वापस लौटेंगे, तो प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी टेंशन केएल राहुल को इलेवन में फिट करना होगा? वहीं, इस प्रदर्शन के बाद इशान को नंबर पांच से हटाना भी रोहित और राहुल के लिए बहुत ही मुश्किल काम होने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं