
- शुरू हुआ एशिया कप का माहौल
- स्टार-स्पोर्ट्स का रोहित के जरिए भारत-पाक का संदेश
- कौन छाएगा एशिया कप में?
एक दिन पहले ही एशिया कप (Asia cricket Cup 2022) के शेड्यूल का ऐलान होते ही इसका माहौल बनना शुरू हो गया है. और वजह एकदम साफ है कि पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद और इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने जा रहे इसके एक और संस्करण (T20 World cup 2022) से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर भिड़ने जा रहे हैं. जाहिर है जब बात भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) की आती है, तो माहौल बहुत पहले से बनना शुरू हो जाता है. फिर चाहे यह फैंस हों या फिर कोई और पक्ष. और यही बात टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारक को लेकर कही जा सकती है. स्टार-स्पोर्ट्स ने अभी से ही प्रोमो की शुरुआत कर दी है. और आप विश्वास कीजिए कि मैच या टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक न जाने कितने प्रोमो और जारी होंगे. शुरुआत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रोमो के साथ हुयी है.
एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा फाइनल, जानें कब है भारत-पाक मुकाबला
140 crore fans cheering there is no greater pride than this for @ImRo45. #BelieveInBlue and join us in supporting #TeamIndia at #AsiaCup 2022!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2022
Starts Aug 27 | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/gh2SPFmQEu
रोहित का यह प्रोमो क्या आया कि आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. स्टार स्पोर्टस ने टूर्नामेंट के आगाज से जुड़ा प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में रोहित टीम इंडिया की जर्सी में दिख रहे हैं. वह शुरुआत में ड्रेसिंग रूप में टीम इंडिया की जर्सी को निहारते दिखते हैं और फिर पहनकर मैदान में जैसे ही इंट्री लेते हैं, तो दर्शक उन्हें चीयर करने लगते हैं.
कुल मिलाकर अब जबकि भारत-पाकिस्तान मैच अगस्त 28 को खेल जाएगा, तो ब्रॉडकास्टर लगभग 24 दिन पहले से ही हरकत में आ गए हैं. और हर दिन गुजरने के साथ ही एशिया कप का मोमेंटम ऊपर की ओर ही जाता दिखाई देगा. बहरहाल, फैंस ने इस शुरुआती प्रोमो को हाथों हाथ लिया है. इसका टाइटल है मिशन एशिया पर छाना. दो राय नहीं कि जिस तरह की फॉर्म में इस समय भारतीय टीम है, तो वह किसी को भी पटखनी देकर छाने का दम रखती है. बहरहाल, आप देखिए कि फैंस ने इस प्रोमो पर कैसी जोशीली प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
देखिए आप कि शुरुआत हो चुकी हौ...नो मौका इस पार !
No mauka Mauka this time
— Strange Khan ???????? (@DEEPRISER) August 4, 2022
तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी है..
एशिया पर फिर से तिरंगा लहराएगा !!! pic.twitter.com/LmVamJfkJp
— Tanay Vasu ❁ (@tanayvasu) August 4, 2022
ये भाई साहब दोहरे शतक की उम्मीद कर रहे हैं
Rohit se hamlog T20 me bhi double century expect kar sakte hain, bilkul kar sakte hain
— Keshav (@iamksv1208) August 4, 2022
* यह भी पढ़ें:
* CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के लिए 14वां पदक
* BCCI का बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका Series की तारीख और वेन्यू हुए फाइनल, जानें पूरी डिटेल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं