
IND vs WI: रोहित शर्मा के शॉट को देखकर ऐसा चेहरा बनाने लगे कोहली, वायरल हुआ VIDEO
इस मैच के बाद जब क्रिकेटप्रेमी विराट के शतक और टीम इंडिया की धमाकेदार जीत का जश्न मना रहे थे तभी विराट ने ऐसी बात कह दी कि उनके फैंस बेहद भावुक हो गए. मैच के बाद 29 वर्षीय विराट ने कहा कि मेरे क्रिकेट करियर में अब कुछ ही साल बचे हैं, ऐसे में, मैं अपने खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं. मेरे लिए देश की ओर से खेलना हमेशा से भी गर्व और बेहद सम्मान की बात रही है. आप देश का प्रतिनिधित्व करते हुए किसी भी गेम को हल्के में नहीं ले सकते हैं. आपको खेल के प्रति पूरी ईमानदारी बरतती होती है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं.
IND vs WI:दूसरे वनडे में विराट कोहली सहित टीम इंडिया के ये खिलाड़ी बना सकते हैं 'खास' रिकॉर्ड
विराट ने जैसे ही क्रिकेट में अपने करियर के कुछ ही साल बचे होने की बात कहीं, उनके फैंस अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाए. कई फैंस ने विराट से ऐसी बातें नहीं करने का आग्रह किया. एक प्रशंसक ने लिखा-भैया प्लीज ऐसी बात मत कहो कि आपके क्रिकेट करियर में कुछ ही साल शेष हैं. आप वर्ल्डकप-2031 तक क्रिकेट खेलने वाले हैं. मैं आपके बिना क्रिकेट के खेल की कल्पना नहीं कर सकता. विराट के बयान पर उनके कुछ फैंस की प्रतिक्रिया इस तरह रही...
@imVkohli Bhaiya Please Yeh Mat Bola Karo That You Have Few Years Left You Will play Till 2031 World Cup I can't Imagine Cricket Without you
— Virat Kohli ( Fan Club) (@ViratKo41183179) October 21, 2018
He Will play till 2027 world cup and has to continue in test cricket till 40 years of age. He can end t20 career at 35 age and odi May be at 38 age and test cricket at 40 .
— Rajarshi chatterjee (@rajarshichatt44) October 22, 2018
Virat Kohli: "I have few years left in my career to enjoy this sport "
— VIRAT'S DHONI 🇮🇳 (@Cricketician_) October 21, 2018
Come on champ please don't talk about those days don't know how we will face that day!#INDvWI
This is heartbreaking
— Sahil Jain (@_sphinx3) October 21, 2018
गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 10 हजार रन का आंकड़ा छूने से महज 81 रन दूर हैं. टीम इंडिया के कप्तान इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वे विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे में ही 10 हजार रन के शिखर को छू लेंगे.विराट ने अब तक 212 वनडे की 204 पारियों में 9919 रन बनाए हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां ) के नाम पर है. इसी क्रम में 30 रन बनाते ही कोहली, भारत में 4,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली ने 2018 में अब तक 10 मैचों में 889 रन बनाए हैं. यदि वे 111 रन बनाने में सफल रहे तो साल में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने की उपलब्धि अपने नाम पर कर लेंगे.KING KOHLI.. Never say these kind of things again, NEVER.. I am warning you... These days heart attack doesnt come after age of 40, it can come even in 20s, so please avoid saying this.. God bless u always
— lifeiscool (@nitish910) October 22, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं