विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

रोहित शर्मा- विराट कोहली और धोनी में से कौन है सबसे महान कप्तान, फाफ डु प्लेसिस ने बताया

Faf Du Plessis on greatest captain ever: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ग्रेटेस्ट कप्तान का ऐलान किया है. डुप्लेसिस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ...

रोहित शर्मा- विराट कोहली और धोनी में से कौन है सबसे महान कप्तान, फाफ डु प्लेसिस ने बताया
Faf Du Plessis on greatest captain ever: ग्रेटेस्ट कप्तान कौन है, फाफ डु प्लेसिस ने बताया

Faf Du Plessis on greatest captain ever: सबसे महान कप्तान कौन है? इस सवाल का जवाब साउथ अफ्रीकी  फाफ डु प्लेसिस ने दिया है. बता दें कि आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. बता दें कि दिग्गज डुप्लेसिस ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अबतक का सबसे महान कप्तान बताया है. सीएसके की ओर से आईपीएल में खेल चुके डुप्लेसिस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अपनी बात रखी है. 

फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "मैं भाग्यशाली रहा हूं कि उनके साथ उनकी टीम में खेलने का मुझे मौका मिला है. धोनी के साथ रहना मुझे लगता है कि मेरे करियर का सबसे बड़ा हाइलाइट्स है. धोनी के साथ समय बिताने से मेरे करियर को भी फायदा मिला. मुझे क्रिकेट के बारे में काफी कुछ समझ में आया.चाहें आप नेतृत्व की बात करें .. बतौर कप्तान आज मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें धोनी का काफी प्रभाव रहता है." 

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया

फाफ ने आगे कहा, "चेन्नई में जब मैं था तो वहां मैं धोनी क्या करते हैं, कैसे करते हैं. उनका मैच से पहले क्या माइंड सेट रहता है. हार के बाद वो क्या करते हैं. पिच को किस तरह से देखते हैं मैं ये यब ध्यान से देखता था और समझने की कोशिश करता था. आज मैं बतौर कप्तान जो भी कर रहा हूं, जहां तक पहुंचा हूं उसमें धोनी का बड़ा हाथ रहा है. उनके साथ रहना और समय बिताना किसी संस्थान से कम नहीं रहा है."

 डुप्लेसिस ने आगे कहा, "मैं उन्हें एक बड़े भाई की तरह देखता हूं, आप उन्हें हराना चाहते हैं लेकिन आप दिल से ऐसा नहीं चाहते हैं. क्योंकि उनके लिए काफी आदर हमारे दिल में रहता है. आने वाला मैच काफी रोमांचक होगा. मुझे लगता है कि सीएसके को फैन्स इसलिए इतना प्यार करते हैं उसके पीछे एक ही कारण है वह है एम एस धोनी(Dhoni CSK), वहीं, आरसीबी  (CSK vs RCB IPL 2024) में जोश हैं, लाउड है, उसके पीछे एक ही कारण है कि वो है विराट कोहली. (MS Dhoni vs Virat Kohli) .

यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

सीएसके पूरी टीम  (Chennai Super Kings Players List For IPL 2024)
एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, डिरेल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, एरवलि अविनाश

आसीबी पूरी टीम (RCB Team IPL 2024)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com