
हालिया समय में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और World Cup 2023 में संन्यास तोड़कर टीम में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) खासे चोटिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जभी भी टीम को जरुरत पड़ी, तो मॉडर्न इरा का यह सुपरस्टार खिलाड़ी ज्यादातर मौकों पर सेवा के लिए उपलब्ध रहा. और अब दक्षिण अफ्रीकी पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने घुटने में चोट के बावजूद टीम के लिए उपलब्ध रहने के लिए स्टोक्स को सराहा है. स्टोक्स ने एशेज के बाद घुटने की सर्जरी कराई और वह भारत में साल 2024 में होने वाली सीरीज खेलेंगे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने संन्यास का फैसला बदलकर World Cup 2023 के लिए टीम से जुड़ने के कप्तान का अनुरोध स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें:
ICC ने लिया बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप 2023 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया
इसी पर क्लूजर ने कहा कि हमेशा ऐसा दिखाई पड़ता है कि वह घुटने की चोट लेकर चल रहे हैं, लेकिन वह कोई भी मैच खेलने से नहीं चूकते. खेल के प्रति उनकी भूख शानदार है. और हमेशा ही उन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि जहां तक घुटने की चोट की बात है, तो वास्तव में कुछ होने के बजाय यह दिखाने के लिए ज्यादा दिखाई पड़ती है क्योंकि इस चोट के बावजूद मैंने नहीं देखा कि स्टोक्स ने कोई मैच छोड़ा हो. मुझे लगता है कि अगर यह चिंता की बात थी, तो निश्चित ही प्रबंधन उनसे टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद करने को कहता. और किसी न किसी जरिए उन्हें सहज कर रखता.
अपने समय में गजब के ऑलराउंडर रहे क्लूजर ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि बेन स्टोक्स एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इंग्लैंड टीम में बाकी दस और अच्छे खिलाड़ी हैं. और यहां किसी एक खिलाड़ी विशेष की चिंता करने के लिए मुझे कारण नहीं दिखाई पड़ता. जो भी टीम भारत की जमीन पर निरंतरता के साथ रन बनाएगा, या जो टीम ऐसा कर सकती है, वह World Cup 2023 में आगे तक जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं