जहीर खान ने माना, ये दो गेंदबाज न्यूजीलैंड दौरे पर मचा सकते हैं गदर, खतरे में पड़ सकती है शमी-भुवनेश्वर की जगह

Zaheer Khan on Umran Malik And Kuldeep Sen: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल नहीं खेल पाई और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. यही नहीं सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद यह सवाल खड़े हो गए कि उमरान मलिक और दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाजों के बारे में मैनेजमेंट ने क्यों नहीं सोचा.

जहीर खान ने माना, ये दो गेंदबाज न्यूजीलैंड दौरे पर मचा सकते हैं गदर, खतरे में पड़ सकती है शमी-भुवनेश्वर की जगह

Zaheer Khan की होगी खास नजर

Zaheer Khan on Umran Malik And Kuldeep Sen: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल नहीं खेल पाई और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. यही नहीं सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद यह सवाल खड़े हो गए कि उमरान मलिक और दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाजों के बारे में मैनेजमेंट ने क्यों नहीं सोचा. खैर , अब टीम इंडिया नए सिरे से आगे की तैयारी में लगेगी. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां भारतीय टीम को टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्पीड गन उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका मिला है तो वहीं वनडे सीरीज के लिए कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को शामिल किया गया है. ऐसे में भारत को 2011 में विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने दोनों गेंदबाजों को लेकर खास भविष्यवाणी की है. 
  
जहीर का मानना है कि दोनों गेंदबाज न्यूजीलैंड दौरे पर कमाल करेंगे. जहीर को विश्वास है कि न्यूजीलैंड की पिच पर दोनों गेंदबाज अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे और बड़े टूर्नामेंट के लिए खुद को साबित करेंगे. 

प्राइम वीडियो से बात करते हुए पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा, 'यह एक सुपर रोमांचक सीरीज होने जा रही है. मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि उमरान मलिक इन पिचों पर कैसा प्रदर्शन करेंगे. यह दौरा उनके और कुलदीप सेन के लिए सीखने का शानदार अनुभव होगा. न्यूजीलैंड की पिचें पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं और वे दोनों टीमों के भाग्य के बीच अंतर पैदा करेंगे.'

बता दें कि मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने आईपीएल 2022 सत्र के दौरान अपनी तेज गति से हर किसी को हैरान किया था. न्यूजीलैंड के दौरे पर यदि इन दो गेंदबाजों को बराबर मौके मिलते हैं और इन दोनों ने वहां खास परफॉर्मेंस कर दिया तो फिर भारत के सीनियर गेंदबाज खासकर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के लिए टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लग जाएगा. दरअसल, 2024 में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट भविष्य की टीम बनाने की तैयारी में लग जाएगी. 


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20 : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

वनडे : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

T20 World Cup Final: इंग्लैंड-पाकिस्तान फाइनल मैच बारिश से धुला तो कौन सी टीम बनेगी विजेता ?

इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने टीम इंडिया को किया T20 World Cup से बाहर

सचिन तेंदुलकर बोले : "इस हार से टीम इंडिया को मत करें जज"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com