टी-20 में सबसे तेज शतक जमाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज बने इविन लेविस

टी-20 में सबसे तेज शतक जमाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज बने इविन लेविस

लेविस ने अपनी बल्‍लेबाजी से अमेरिका में दर्शकों का दिल जीत लिया.

खास बातें

  • 48 गेंद पर शतक पूरा किया इंडीज के इस खब्‍बू बल्‍लेबाज ने
  • 45 गेंद पर शतक पूरा कर द. अफ्रीका के लेवी हैं नंबर वन
  • लेविस ने अपनी पारी में पांच चौके और नौ छक्‍के जमाए

अमेरिका के लाडरहिल में शनिवार को वेस्‍टइंडीज के इविन लेविस का दिन था. भारतीय बल्‍लेबाजों को लगभग 'खिलौना' बनाते हुए बाएं हाथ के बल्‍लेबाज लेविस ने विकेट के हर तरफ शॉट खेले. इंडीज की बल्‍लेबाजी जब शुरू हुई तो लेविस एक हद तक अपने सहयोगी बल्‍लेबाज जॉनसन चार्ल्‍स की छाया में नजर आए.

इस समय चार्ल्‍स भारतीय गेंदबाजों की जमकर 'खबर' ले रहे थे और लेविस उनके सहयोगी के रोल में थे. लेकिन इसके बाद विकेट पर सेट होते ही लेविस ने जमकर हाथ दिखाए. एक समय तो वे टी-20 में सबसे तेज शतक जमाने वाला बल्‍लेबाज बनने के करीब थे. यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी के नाम पर है  जिन्‍होंने मात्र 45 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था.

हालांकि लेविस, लेवी का यह रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए, लेकिन अपने दूसरे ही टी-20 में उन्‍होंने पांचवां सबसे तेज शतक जमाने की उपलिब्‍ध हासिल की. यह शतक उन्‍होंने 48 गेंद पर पूरा किया. 24 साल के इस बल्‍लेबाज ने अपनी 100 रनों की पारी में पांच चौके तथा नौ छक्‍के लगाए. इतनी लंबी पारी के दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट आश्‍चर्यजनक रूप से 204.08 का रहा. अपने करियर का पहला टी-20 मैच उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ नागपुर में खेला था.
 

                                             टी-20 के टॉप 4 शतक इस प्रकार हैं
खिलाड़ी    गेंद    देश    बनाम    वर्ष
रिचर्ड लेवी  45   द.अफ्रीका    न्यूजीलैंड    2012
डुप्लेसिस  46   द.अफ्रीका  इंडीज   2015
के.राहुल 46भारत    इंडीज  2016
ए. फिंच 47    ऑस्ट्रेलिया   इंग्लैंड 2013
क्रिस गेल 47   इंडीज   इंग्लैंड 2013
ई.लेविस 48    इंडीज   भारत  2016

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com